दिल्ली 'दंगल' में कूदे CM मोहन यादव ने कहा AAP ने खराब की दिल्ली की इज्जत, केजरीवाल को बताया 'झूठेलाल'

Mohan Yadav on Kejriwal भोपाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा (Delhi Assembly Elections 2025 ) चरम पर है। इस चुनाव में एक ओर आम आदमी पार्टी सत्ता बचाए रखने के लिए जोर-शोर से जुटी है तो...
दिल्ली  दंगल  में कूदे cm मोहन यादव ने कहा aap ने खराब की दिल्ली की इज्जत  केजरीवाल को बताया  झूठेलाल

Mohan Yadav on Kejriwal भोपाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा (Delhi Assembly Elections 2025 ) चरम पर है। इस चुनाव में एक ओर आम आदमी पार्टी सत्ता बचाए रखने के लिए जोर-शोर से जुटी है तो बीजेपी लंबे समय बाद दिल्ली की कुर्सी हासिल करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से स्टार प्रचारकों को बुलाकर रैली करा रही है। वहीं, कांग्रेस भी सरकार बनाने की चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटी है। इसी कड़ी में दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी प्रचार करने गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। सीएम मोहन यादव ने केजरीवाल को 'झूठेलाल' बता दिया। मोहन यादव ने और क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।

CM मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘झूठेलाल’ कहकर तंज कसा। सीएम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में रोहिणी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. विजेंद्र गुप्ता के लिए चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री कुंभ में स्वच्छ गंगा में डुबकी लगाते नजर आए लेकिन क्या अरविंद केजरीवाल यमुना में डुबकी लगाकर दिखाएंगे जिन्होंने यमुना को साफ स्वच्छ करने का वादा किया था। पूरे देश में किसी मुख्यमंत्री के पद पर रहते जेल जाने का उदाहरण नहीं है, लेकिन कुर्सी के लालच में अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहकर कई महीने सरकार चलाई। ऐसा करके उन्होंने लाखों मतदाताओं और पूरी दिल्ली की इज्जत खराब करने का काम किया।"

कांग्रेस और आप पर बरसे सीएम मोहन यादव

रैली में सीएम मोहन यादव ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तुलना राहु-केतु से करते हुए कहा, "इन दोनों की वजह से दिल्ली में ग्रहण लगा हुआ है। ये दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। अब इन दोनों से दिल्ली की जनता को पीछा छुड़ाना है। इन दोनों दलों ने पूरी दिल्ली का सत्यानाश करने का काम किया है । जबकि, भारतीय जनता पार्टी नेशन फर्स्ट की भावना से काम करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। उनके व्यक्तित्व, कृतित्व से हर भारतीय का सीना 56 इंच का हो जाता है।"

शिशुपाल से की केजरीवाल की तुलना

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रीकृष्ण और शिशुपाल की कथा सुनाते हुए कहा कि जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने उंगली उठाकर सुदर्शन चक्र चलाकर शिशुपाल का वध किया था। उसी प्रकार आप लोग भी मतदान के दिन अपनी उंगली से ईवीएम का बटन दबाकर अरविंद केजरीवाल (Mohan Yadav on Kejriwal) को सत्ता से हटाने का काम करें। क्योंकि दिल्ली का विकास और यहां की जनता की भलाई के लिए बीजेपी ही काम कर सकती है।" बहरहाल अब देखना यह है कि दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की सत्ता का आशीर्वाद देती है या फिर आम आदमी पार्टी या कांग्रेस की झोली में दिल्ली की चाबी सौंपती है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट) 

ये भी पढ़ें: BJP District President List: छिंदवाड़ा से शेषराव यादव फिर से बने जिलाध्यक्ष, बीजेपी ने एक और सूची की जारी

ये भी पढ़ें: Uma Bharti Statement: सीएम मोहन को गुरु तुल्य मानती हूं, सीएम अपने को समय के साथ साबित करेंगे - उमा भारती

Tags :

.