पिता के अंतिम संस्कार के बाद MP के CM का राजधर्म, कलेक्टर को दिए ये निर्देश
MP CM Rajdharma भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पितृशोक के बीच जिस तरह से राजधर्म का फर्ज निभाया है, उसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। सीएम मोहन यादव ने बुधवार ( 4 सितंबर 2024) को पिता के अंतिम संस्कार के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में घटनाओं को लेकर कलेक्टर से बात कर आम नागरिकों की राहत के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सीएम मोहन यादव ने निभाया राजधर्म
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने पिता स्व. पूनमचंद यादव (Mohan Yadav Father Poonam Chand Yadav ) के अंतिम संस्कार के बाद उज्जैन निवास से ही ग्वालियर, धार और झाबुआ जिलों में हुई विभिन्न घटनाओं के संबंध में तीनों जिलों के कलेक्टर से बात कर (MP CM Rajdharma) जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आम नागरिकों की राहत के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
झाबुआ: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झाबुआ के कलेक्टर को निर्देश दिए कि जो 2 बच्चियां बह गई हैं, उनके परिवार को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाए। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह भी ध्यान रखा जाए।
ग्वालियर: वहीं, सीएम मोहन यादव ने ग्वालियर कलेक्टर से चर्चा कर ट्रॉमा सेंटर की घटना (Gwalior Hospital Fire Incident) की जानकारी हासिल की। सीएम ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी घटना न हो। इस संबंध में सतर्कता बरती जाए और समस्त स्टाफ सजग रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
धार: इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धार जिले में दही विकासखंड के ग्राम बड़वानिया में आदिवासी बालक आश्रम परिसर में बारिश का पानी भर जाने से विद्यार्थियों को हुई परेशानी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। धार के कलेक्टर ने बताया कि समय रहते ही बच्चों को बचाया गया।
इन लोगों को सम्मानित करेगी सरकार
सीएम मोहन यादव ने कहा कि धार जिले की इस घटना में जिन सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बच्चों को बचाया उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की जीवन रक्षा के लिए सक्रियता एवं सजगता का परिचय देने वाले लोगों को प्रदेश सरकार पुरस्कृत और सम्मानित करेगी।
ये भी पढ़ें: किस्सा: पिता तो पिता होता है, बेटा कितना भी बड़ा हो जाए, पिता की नजर में हमेशा छोटा ही रहता है
ये भी पढ़ें: Soyabean MSP 2024: किसान की बेटी ने सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह से की अपील, दिग्विजय सिंह ने भी किया शेयर