MP Congress News: कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक से दिग्गजों की दूरी, नेताओं ने सुनाई खरी खोटी तो जीतू पटवारी का दर्द आया बाहर
MP Congress News: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से भोपाल के पार्टी मुख्यालय में शुरू हो गई। राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक से शुरुआत हुई और फिर कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ नहीं आए। इसके अलावा मीनाक्षी नटराजन, अजय सिंह, गोविंद सिंह, अरुण यादव, उमंग सिंगार की भी बैठक से दूरी रही। जीतू पटवारी ने प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह एवं अन्य नेताओं के साथ बैठक में संगठन के विस्तार, नई इकाइयों के गठन और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।
बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सवाल खड़े किए
पीसीसी कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में दल-बदल नेताओं को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी से कांग्रेस में वापस नेताओं के आने को लेकर भी चर्चा हुई। इसकी पुष्टि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने करते हुए कहा की कांग्रेस से बीजेपी में गए नेताओं को वापस नहीं लिया जाएगा। कमलनाथ और दिग्विजय के बैठक में शामिल नहीं होने पर कहा कि उनका पूर्व से कार्यक्रम निर्धारित था।
वह वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। बता दें कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारी के साथ किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी, महिला, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुई।
पहली बैठक में ही हो गया बवाल
एमपी कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी गठन होने के बाद पहली बैठक में कई कांग्रेस के नए सदस्य जिन्हें कार्यकारिणी में शामिल किया गया था, वो बैठक में शामिल नहीं हुए। बैतूल से आए कांग्रेस नेता मनोज आर्य के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम जमीनी कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया। हमारा अधिकार देना होगा।
इस पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन समझे या फिर जो कार्यकारिणी गठित की गई, उसे गलत मानें। इस दौरान आर्य के समर्थकों ने बड़ी संख्या में पीसीसी कार्यालय के बाहर नारे लगाए और टीम में शामिल करने की मांग की। जिस प्रकार कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखने को मिला, वह जताता है कि कार्यकर्ता कार्यकारिणी से नाराज होते दिख रहे हैं।
जीतू पटवारी का बाहर आया दर्द
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्यालय में आज से शुरू हुई बैठक के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के कांग्रेस बैठक में आंसू छलकते हुए नजर आए। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, मीनाक्षी नटराजन, अजय सिंह, गोविंद सिंह, अरुण यादव, उमंग सिंगार की बैठक से दूरी पर जीतू का बैठक में दर्द झलका। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान जीतू पटवारी भावुक हो गए थे। ये आर्टिफिशियल आंसू नहीं थे।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कठिन समय में जीतू पटवारी अध्यक्ष बने है। बैठक में सबसे मदद मांगी है। वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस बैठक के अंदर की खबर यह भी रही कि बैठक में पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का भी दर्द छलका। उन्होंने बैठक में कहा कि एमपी में अगर तीसरा मोर्चा होता तो हमारी स्थिति यूपी-बिहार जैसी होती। विजयलक्ष्मी साधौ ने बैठक में जीतू पटवारी को सलाह दी कि मायूस ओर आंसू छलकाने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस की सरकार कैसे आए, उस पर विचार करना चाहिए?
यह भी पढ़ें: