मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Cricket Team: आगर मालवा का राघव स्टेट बॉयज क्रिकेट टीम में हुआ सलेक्ट, बढ़ाएगा जिले का नाम

आगर मालवा जिले में सुसनेर के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज 17 वर्षीय राघव भावसार का अंडर-19 स्टेट क्रिकेट टीम में चयन हुआ है।
06:37 PM Dec 06, 2024 IST | Sanjay Patidar

MP Cricket Team: आगर। आगर मालवा जिले में सुसनेर के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज 17 वर्षीय राघव भावसार का अंडर-19 स्टेट क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। स्थानीय सीएम राईज स्कूल सुसनेर के छात्रों की क्रिकेट टीम के कोच पंकज शर्मा एवं शिक्षक शफीक काजी ने बताया कि आगर जिले के सुसनेर सीएम राईज स्कूल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राघव भावसार का अंडर 19 स्टेट क्रिकेट टीम के लिए चयन होना विद्यालय के साथ साथ पूरे सुसनेर नगर, क्षेत्र एवं आगर जिले के लिए गर्व की बात है।

राघव ने अपने शिक्षकों और कोच को दिया इस उपलब्धि का श्रेय

राघव भावसार ने आगर जिले से स्टेट क्रिकेट टीम (MP Cricket Team) में अपना चयन होने पर खुशी जताते हुए इसका श्रेय अपने विद्यालय के कोच, शिक्षक एवं विद्यालय की टीम को देते हुए बताया कि मैं हमेशा अपनी मौसी एवं टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार को अपना आदर्श मानता हूं। जैसे उन्होंने मुम्बई जाकर कला के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करते हुए सुसनेर एवं आगर जिले का गौरव बढ़ाया है, वैसे ही मैंने भी उनसे प्रेरणा लेकर क्रिकेट जगत में अपने स्कूल, क्षेत्र एवं टीम का नाम रोशन करने का लक्ष्य बनाया था। अब जिले के सभी क्रिकेट प्रेमियों, क्षेत्रवासियों तथा अपने परिजनों के आशीर्वाद से जैसे उज्जैन संभाग में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, वैसे ही प्रदेश में भी नाम रोशन करू, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।

मिठाईयां बांट कर मनाया जश्न

राघव भावसार के चयन पर गुरुवार को सुसनेर के सीएम राईज स्कूल की क्रिकेट टीम एवं राघव के मित्रों ने मिडिल स्कूल ग्राउंड पर जश्न मनाया एवं मिठाइयां बांटी गई। खिलाड़ी के परिजनों ने भी इस उपलब्धि पर जमकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर राघव की माता नीतू भावसार, नाना धीरेंद्र भावसार, नानी रेखा भावसार, मामा नीरज भावसार, मामी संगीता भावसार, भाई माधव भावसार सहित, दिनेश भावसार, आदित्य भावसार, पवन भावसार, पंकज भावसार, विकास भावसार, नितिन भावसार, तरुण भावसार, गौरव भावसार आदि परिजन उपस्थित थे।

सागर में होगी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजित

शासकीय सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र लोहार ने जानकारी देते हुए बताया कि राघव भावसार का अंडर 19 स्टेट बॉयज क्रिकेट टीम (MP Cricket Team) में स्टेट के लिए चयन हो गया है। चयन के बाद सुसनेर का होनहार राघव भावसार अब सागर में 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भावसार जिले से 8 दिसम्बर को रवाना होगा। वहां राघव अपने क्षेत्र एवं जिले का नाम रोशन कर नेशनल स्तर तक पहुंचने में सफलता प्राप्त करे, उसके लिए स्कूल की उसकी टीम के खिलाड़ियों, परिवारजनों एवं नगरवासियों ने शुभकामनाये राघव को दी हैं।

यह भी पढ़ें:

MP CM Cabinet: मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, उज्जैन-सिंहस्थ 2028 के लिए दिए 2300 करोड़

MP Doctors Strike Guideline: हाईकोर्ट का आदेश, MP के सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल अब गैरकानूनी नहीं, लेकिन...

अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चटाई धूल

Tags :
agar city newsAgar Malwa Newsagar newsCM Rise school cricket teamMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMalwa city newsMP cricket teammp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP sports newsraghav bhavsarstate cricket teamएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article