Jayshree Gayatri Food Products: जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स पर छापे में 100 ज्यादा फर्जी रिपोर्ट, ऐसे 'जहर' सप्लाई कर रही थी कंपनी
Jayshree Gayatri Food Products भोपाल: जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स पर भोपाल और सीहोर की फैक्ट्री और दफ्तर पर EOW की छापेमार कर्रवाई में 100 से ज्यादा लैब रिपोर्ट्स मिली हैं। इसके अलावा ईओडब्ल्यू की टीम ने 28 कम्प्यूटर, 6 लैपटॉप, 4 पेन ड्राइव, एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव भी बरामद की हैं। इनमें कितनी फर्जी रिपोर्ट्स हैं इसे पता करने के लिए रिपोर्ट शासकीय मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। जांच में सामने आया है कि फर्जी रिपोर्ट्स के आधार पर फूड प्रोडक्ट्स कंपनी अपने उत्पाद विदेश तक भेजती थी।
फर्जी लैब रिपोर्ट्स के आधार पर पनीर के बदले 'जहर' की सप्लाई
शिकायत मिलने पर बुधवार ( 31 जुलाई) को ईओडब्ल्यू ने कंपनी के सीहोर और भोपाल में छापेमारी की। इससे पहले 21 फर्जी लैब रिपोर्ट्स मिलने के बाद ईओडब्ल्यू ने 22 जुलाई को कंपनी के संचालकों राजेंद्र मोदी, किशन मोदी और पायल मोदी को आरोपी बनाया था। यह कंपनी 2019 से दुग्ध विदेशों में निर्यात कर रही है। जब्त दस्तावेज और उपकरणों की जानकारी शुक्रवार को अदालत को दी जाएगी।
कैसे हुआ खुलासा?
ईओडब्ल्यू के अनुसार कंपनी का ब्रांड मिल्क मैजिक के नाम से है। कंपनी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि लैब की फर्जी रिपोर्ट बनाकर अपने प्रोडक्ट्स को विदेशों में सप्लाई कर रही है। ईओडब्ल्यू के सूत्रों के अनुसार कंपनी ने कई सरकारी मान्यता प्राप्त लैब से फर्जी रिपोर्ट तैयार करा क इंदौर एक्सपोर्ट एजेंसी से अवैध हेल्थ सर्टिफिकेट जारी कराए। इस तरह से फर्जी रिपोर्ट के जरिए हजारों टन अमानक घी और पनीर मिडिल ईस्ट एक्सपोर्ट किया गया।
पहले फूड प्रोडक्ट्स कंपनी प्रबंधन ने आरोपों को बताया निराधार
भगवान सिंह राजपूत ने इस कंपनी के फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। ईओडब्ल्यू ने 24 जुलाई को गायत्री फर्म पर मामला दर्ज किया। उनसे पूछताछ भी की गई थी, लेकिन कंपनी ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया। EOW ने जब दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करना शुरू किया तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
कितना क्या सप्लाई करती थी कंपनी?
EOW का जयश्री गायत्री प्रोडक्ट्स PVT LTD के ठिकानों पर छापेमार करवाई में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके अनुसार कंपनी रोजाना 4 लाख लीटर दूध प्रोसेसिंग करती है। इसके साथ ही कंपनी में हर दिन 25 मीट्रिक टन पनीर की प्रोसेसिंग होती है। प्रतिदिन 30 MT बटर की प्रोसेसिंग होती है। रिपोर्ट के अनुसार जयश्री गायत्री प्रोडक्ट्स में हर रोज 20 MT Cheese वैरिएंट्स की प्रोसेसिंग होती है। इस कंपनी 27 देशों में हर महीने 3000 MT डेयरी प्रोडक्ट्स का निर्यात करती है।
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: महिला की हत्या के मुख्य आरोपी का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर