MP Fraud Case: दो हजार के लालच में खुलवाया था बैंक खाता, खाते में आए 70 लाख तो घबराया गरीब आदमी पहुंचा पुलिस के पास
MP Fraud Case: विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक हैरान करने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक गरीब युवक ने दो हजार रुपए के लालच में बैंक खाता खुलवाया और उसमें 70 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया। जब युवक को इतनी बड़ी रकम के ट्रांजेक्शन की जानकारी हुई तो घबराए युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को इस पूरी घटना के पीछे किसी फ्रॉड गैंग (MP Fraud Case) का हाथ होने की आशंका है।
जान-पहचान के युवक ने बैंक खाता खुलवाने के लिए दिया लालच
दरअसल यह मामला विदिशा के बंटी नगर क्षेत्र का है। यहां पर रहने वाला भानसिंह लोधी नामक युवक अपने मोहल्ले के ही एक जिम में कसरत के लिए जाया करता था। इस दौरान उसकी पीतल मिल चौराहे पर रहने वाले मोहित नामक एक व्यक्ति से पहचान हुई। धीरे-धीरे दोनों की पहचान दोस्ती में बदल गई। मोहित ने भानसिंह को दो हजार रुपए का लालच देते हुए उससे बैंक में खाता खुलवाने की बात कही। खाता खुलवाने के लिए एक हजार रुपए भी मोहित ने ही दिए। इसके बाद बैंक से मिलने वाले एटीएम कार्ड और चेक बुक के साथ जिस मोबाइल नंबर से खाता खुलवाया गया था, वह भी उमेश ने अपने पास रख लिया।
बिना जानकारी के ही होने लगे लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन
वहीं बैंक में खाला खुलवाकर भानसिंह ने सोचा कि बस हो गया काम। परन्तु कहानी यही खत्म नहीं हुई वरन् धीरे-धीरे उस खाते में लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन होने लगे और इस बात की भनक तक विवेक को नहीं लगी। एक रोज विवेक अनायास ही अपने पास रखी बैंक खाते की पासबुक लेकर एंट्री कराने बैंक पहुंचा। एंट्री के दौरान उसमें लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन दिखाई दिए। इतनी बड़ी रकम की आवाजाही देखकर विवेक के कान खड़े हो गए और उसने बैंक कर्मचारियों से उक्त खाते में होने वाले किसी भी लेनदेन को लेकर मनाही कर दी। इसके बाद बैंक ने खाते पर होल्ड लगा दिया।
पुलिस को बताई आपबीती तो एक्टिव हुई साइबर क्राइम टीम
अपने बैंक खाते को होल्ड करवाने के बाद भानसिंह एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे के पास पहुंचा तथा अपनी पूरी कहानी बताई। एडिशनल एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही साइबर टीम को एक्टिव कर दिया और इस मामले में लिप्त व्यक्ति मोहित को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर पड़ताल की जा रही है कि आखिर यह एक जालसाजी है अथवा फर्जी तरीके से किया गया लेनदेन है।
जानकारी के अनुसार ऐसे ही एक अन्य व्यक्ति का भी खाता खुलवाया गया है जिसने भी सतर्कता बरतते हुए पूर्व से ही पुलिस को सूचित कर दिया था। प्रथम दृष्टया पुलिस को इस मामले के पीछे किसी फ्रॉड गैंग के होने का अंदेशा लग रहा है। एडिशनल एसपी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है l
यह भी पढ़ें:
Indore Crime News: क्राइम ब्रांच ने इंटरनेशनल मोबाइल चोर को किया अरेस्ट, करीब 300 मोबाइल जप्त