जापान से लौटते ही CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 12वीं टॉपर्स को मिलेगा ये खास तोहफा

MP Government Decision भोपाल: जापान दौरे से वापस वोटते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है मध्य प्रदेश के 12वीं के टॉपर्स (12th Toppers...
जापान से लौटते ही cm मोहन यादव का बड़ा ऐलान  12वीं टॉपर्स को मिलेगा ये खास तोहफा

MP Government Decision भोपाल: जापान दौरे से वापस वोटते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है मध्य प्रदेश के 12वीं के टॉपर्स (12th Toppers in Madhya Pradesh) को जल्द ही लैपटॉप के लिए पैसे दिए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम ने मेधावी छात्रों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।

12वीं टॉपर्स को दिए जाएंगे लैपटॉप

जापान से वापस लौटने के साथ ही भोपाल में सीएम मोहन यादव (MP Government Decision) ने कहा है, "मध्य प्रदेश सरकार सभी वर्गों के लिए योजनाओं को लेकर लगातार काम कर रही है। प्रदेश में 12वीं के मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए पैसे दिए जाएंगे। 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए पैसे दिए जाएंगे। इसके साथ ही छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी। हम अपने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उन मेधावी छात्रों को स्कूटी भी देने जा रहे हैं, जो स्कूल स्तर पर मेरिट सूची में शामिल हुए हैं।"

पिछले साल लैपटॉप स्कूटी नहीं मिलने पर हुई राजनीति

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए पैसे दिए जाते हैं। वहीं, पिछले साल प्रदेश के मेधावी छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी नहीं मिलने पर विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का प्रयास किया था। वहीं, सीएम मोहन यादव के इस ऐलान के बाद प्रदेश के 12वीं के मेधावी छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ें: Viral Video Controversy: पूर्व राज्यसभा सांसद ने बागेश्वर धाम और ब्राह्मणों के बारे में की अभद्र टिप्पणी, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: Railway News: पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल, विद्युतीकरण के 100 साल का रेलवे ने कैसे बिछाया जाल?

Tags :

.