Madhya Pradesh Gazette Notification: एमपी सरकार ने गजट नोटिफिकेशन किया जारी, भरे जाएंगे रिक्त पद
Madhya Pradesh Gazette Notification: भोपाल। एमपी सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अब 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। इसके लिए वही अतिथि शिक्षक पात्र होंगे, जिन्होंने 3 शैक्षणिक सत्रों में 200 दिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाया हो। इसका लाभ अतिथि शिक्षकों को हाल ही में होने वाली शिक्षकों की भर्ती में मिलेगा।
शिक्षकों की भर्ती कार्यक्रम घोषित
राज्य कर्मचारी चयन मंडल ने 10 हजार शिक्षकों की भर्ती का कार्यक्रम घोषित किया। स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) 2018 में संशोधन कर दिया। इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रदेश में 72 हजार अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। इन्हें अब तक शिक्षकों की भर्ती में स्कोर कार्ड के हिसाब से 5 से 20 अंक का लाभ दिया जाता था। सरकार ने पहली बार अतिथि शिक्षकों को शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण का लाभ दिया है।
रिक्त पदों को भरा जाएगा
आरक्षित पदों की पूर्ति अतिथि शिक्षकों से न होने की स्थिति में रिक्त पदों को अन्य पात्र अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। महिलाओं के लिए भी हर श्रेणी में 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। जिसमें वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए रिक्त पदों के प्रत्येक प्रवर्ग के लिए 50% पद आरक्षित होंगे। जबकि, 6 प्रतिशत पद दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित किए गए। प्रदेश में शिक्षकों के अभी 80 हजार पद खाली हैं। नियम आरक्षित वर्ग के पदों पर भी लागू होंगे। ये सेवा शर्तें आरक्षित वर्ग (अनुसूचितजाति, जनजाति, ओबीसी के लिए आरक्षित) पदों पर भी लागू होंगी। बशर्तें अभ्यर्थी उसी वर्ग का होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: MP Fog Alert: नए साल में बर्फीली हवाओं से बढ़ेगा ठंड का कहर, कई शहरों में कोहरे का अलर्ट
ये भी पढ़ें: MP Police Alert: नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं तो बरतें सावधानी, वरना पुलिस की पैनी नजर से बढ़ जाएगी परेशानी