MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती
MP Government Job Vacancy भोपाल: दिवाली 2024 से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के ऊर्जा विभाग में विभिन्न पदों के लिए 4300 पदों पर भर्ती (Vacancy In Madhya Pradesh) होने वाली है। भर्ती को लेकर एक महीने के भीतर ही विज्ञापन से लेकर सभी प्रक्रियाएं शुरू कर दी जाएगी। प्रदेश में इस बंपर वैकेंसी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। जबकि, तीन महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
मध्य प्रदेश में बंपर वैकेंसी
दिवाली से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा उपहार दिया है। सरकार ने प्रदेश में ऊर्जा विभाग (Electricity Department in Madhya Pradesh) में 4300 पदों पर भर्ती का फैसला लिया है। इस संबंध में मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान एवं अन्य सहयोगी कंपनियों के HR प्रमुख की वीडियो कॉन्फ्रेंस (MP Government Job Vacancy) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी
इस मीटिंग में एक महीने के भीतर भर्ती के लिए विज्ञापन सूचना (Government Job in MP) जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही इस बैठक में अगले तीन महीने में कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया, रिजल्ट, अपॉइंटमेंट लेटर के अलावा जॉइनिंग की प्रक्रिया को भी पूरा करने का फैसला लिया गया। खास बात यह है कि, ऊर्जा विभाग ने मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को भर्ती प्रक्रिया के लिए नोडल कंपनी नियुक्त किया है।
कहां किस विभाग में कितनी कितनी भर्ती?
बता दें कि पश्चिम क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र कंपनी में करीब 1400-1400 पदों पर भर्ती होने वाली है। इसके अलावा मध्य क्षेत्र कंपनी में लगभग 900, ट्रांसमिशन कंपनी में 300 और जनरेशन कंपनी में भी लगभग 270 पदों पर भर्ती होने वाली है। इनमें विद्युत लाइनमैन, विद्युत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, एचआर और आईटी मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, सिविल इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, प्लांट असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन, केमिस्ट, वेलफेयर असिस्टेंट, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, लीगल एग्जिक्यूटिव और लॉ ऑफिसर के अलावा सिक्युरिटी ऑफिसर के लगभग 4300 पदों पर बम्पर भर्ती होने जा रही है।
ये भी पढ़ें: MP Congress New List: कांग्रेस की नई टीम में दिग्विजय और कमलनाथ की एंट्री, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी
ये भी पढ़ें: MP Krishi Mandi: दीवाली पर फसलों के कम दामों के चलते किसान निराश, चेहरों पर छाई मायूसी