मध्य प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, भारी बारिश और गरज-चमक को लेकर अलर्ट जारी
MP Heavy Rain Alert भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव एक्टिव हो गया है। प्रदेश में एक बार फिर से भारी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज ( सोमवार, 16 सितंबर) भारी बारिश की संभावना है। इस सिस्टम का असर सबसे अधिक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा।
मध्य प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश और गरज-चमक (MP Heavy Rain Alert) को लेकर रेड अलर्ट, अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। पिछले कई दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई भारी बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा है।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, उमरिया और मैहर जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, जबलपुर, सिवनी, सतना, सागर, कटनी, पन्ना, रीवा, छतरपुर और मऊगंज जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
16 से 18 सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 16 से 18 सितंबर तक पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy rain and Lightning in MP) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 19 सितंबर के बाद लोगों को भारी बारिश से राहत मिलने वाली है। (Orange Alert in MP)
ये भी पढ़ें: Bhind Flood: भिंड में बाढ़ का कहर, ऊमरी पुलिस ने SDRF व ग्रामीणों की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला
ये भी पढ़ें: Current In The Walls: काम से नहीं, करंट से डर लगता है साहब!, डर के साए में काम करने को मजबूर हैं कर्मचारी