MP Hindi News: ई-समन सिस्टम लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना एमपी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई ई-समन प्रणाली की भी जानकारी दी और बताया कि एमपी (MP Hindi News) ऐसा करने वाला पूरे देश का पहला राज्य है।
mp hindi news  ई समन सिस्टम लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना एमपी

MP Hindi News: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने कानूनी व्यवस्था में सुधार करते हुए कई नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं। राज्य सरकार की ऐसी ही एक पहल के चलते एमपी ई-समन लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य सरकार की इस उपलब्धि के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश की प्रशंसा की है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में अमित शाह ने एमपी में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी।

गृहमंत्री अमित शाह ने की प्रदेश सरकार की तारीफ

बैठक के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई ई-समन प्रणाली की भी जानकारी दी और बताया कि एमपी (MP Hindi News) ऐसा करने वाला पूरे देश का पहला राज्य है। राज्य सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए शाह ने अन्य राज्यों को भी अपने यहां ऐसा ही सिस्टम बनाने की सलाह दी। गृहमंत्री अमित शाह ने नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा की और कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

क्या लाभ होगा नए कानूनों से

प्रदेश में लागू किए गए नए कानूनी प्रावधानों में आधुनिक तकनीक के समावेश पर जोर दिया गया है। अब इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य यथा ईमेल, मैसेज आदि के जरिए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जा सकेगा। इनकी मदद से एक तरफ तो पुलिस जांच में समय कम लगेगा, दूसरी तरफ जनता को भी कम समय में ही न्याय मिल सकेगा। इस पूरे सिस्टम पर सीएम डॉ. मोहन यादव (MP Hindi News) खुद नजर रखेंगे और हर 15 दिन में नए कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें:

MP में सौरभ शर्मा मामले में सियासत! क्यां पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी ही बात में फंस गए, कांग्रेस बोली कब लेंगे संन्यास?

Mohan Yadav Seoni Visit: कल सिवनी आएंगे सीएम मोहन यादव, वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम मोदी, 65 लाख से अधिक हितग्राहियों को करेंगे संपत्ति कार्ड का वितरण

MP BJP Politics: बीजेपी 62 में से छह जिला अध्यक्ष नहीं बना पाई, यह थी इसकी असली वजह

Tags :

.