Independence Day 2024: मध्य प्रदेश में जश्न-ए-आजादी, तिरंगे के रंग में रंग गए सभी जिले

MP Independence Day Program भोपाल: देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सबसे पहले सीएम आवास में तिरंगा...
independence day 2024  मध्य प्रदेश में जश्न ए आजादी  तिरंगे के रंग में रंग गए सभी जिले

MP Independence Day Program भोपाल: देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सबसे पहले सीएम आवास में तिरंगा फहराया। इसके बाद परेड की सलामी। सीएम आवास पर झंडा फहराने के बाद सीएम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचे। लाल परेड मैदान में सीएम ने ध्वजारोहण किया। प्रदेश के 30 जिलों में मंत्रियों ने ध्वजारोहण किया अन्य जिलों में कलेक्टर ने तिरंगा फहराया।

भोपाल में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 

भोपाल में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली। भोपाल में आयोजित परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल हुईं। मुख्य परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के सहायक पुलिस आयुक्त मयूर खंडेलवाल ने किया। वहीं, सहायक परेड कमांडर की भूमिका बालाघाट सहायक सेनानी हॉक फोर्स सोनू कुर्मी ने निभाई। प्रदेश के 30 जिलों में मंत्रियों ने ध्वजारोहण किया अन्य जिलों में कलेक्टर ने तिरंगा फहराया।

भारत की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश की 4 % सहभागिता

इस दौरान राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। भारत की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश की 4 फीसदी सहभागिता को अगले 5 साल में 5 फीसदी तक ले जाने के लिए मध्य प्रदेश संकल्पित होकर कार्य कर रहा है।"

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में फहराया तिरंगा

जबलपुर में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में परेड की सलामी ली। जबलपुर के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने पुलिस मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और ध्वजारोहण किया।

ग्वालियर में बारिश के  बीच ऐसे मना 78वां स्वतंत्रता दिवस

ग्वालियर में तेज बारिश के बीच 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने परेड की सलामी ली। एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद भारत सिंह कुशवाहा, संभागीय आयुक्त मनोज खत्री और आईजी अरविंद सक्सेना समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा इंदौर

78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न इंदौर में धूमधाम के साथ मनाया गया। मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। इस दौरान विजयवर्गीय ने परेड की सलामी भी ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की गीतों का गायन कर शानदार प्रस्तृति दी।

सिंगरौली में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सिंगरौली में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके ने ध्वजारोहण किया। राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में आयोजित समारोह में संपतिया उइके (Sampatiya Uikey) ने परेड की सलामी ली। मंत्री संपतिया उइके ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

मंत्री लखन पटेल ने विदिशा में किया ध्वजारोहण

विदिशा जिले में भी धूमधाम और उल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मंत्री लखन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद मंत्री ने परेड की सलामी ली। इसके बाद लखन पटेल ने समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव के संदेश का वाचन किया।

हरदा में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने किया ध्वजारोहण

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में भी 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने हरदा जिला मुख्यालय पर रानी लक्ष्मीबाई मैदान में ध्वजारोहण किया। इस दौरान विश्वास सारंग ने  शहीद गैलरी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

MP Independence Day 2024 Program

कटनी में जिले में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

वहीं, कटनी जिले में भी 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन एवं स्कूली शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। मंत्री उदय प्रताप के साथ-साथ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद मंत्री ने जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।

MP Independence Day Program

बैतूल में शिक्षा मंत्री ने किया ध्वजारोहण

वहीं, रिमझिम बारिश के बीच बैतूल जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। जिले के पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री एवं बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण समारोह में प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने खुशियों के प्रतीक गुब्बारे भी छोड़े गए। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही जिले में सामाजिक रूप से कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

आगर मालवा में प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया ध्वजारोहण

आगर मालवा में जिला मुख्यालय के परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह बेहद सादगी के साथ मनाया गया। इस दौरान जिला प्रभारी नागर सिंह चौहान ने तिरंगा फहराया। समाराह में पुलिस ने नागर को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। इस दौरान नागर सिंह चौहान ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।

ये भी पढ़ें: Independence Day2024: MP के सीएम मोहन यादव ने लाल परेड मैदान में फहराया तिरंगा, मुख्यमंत्री के भाषण की बड़ी बातें

ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: देश मना रहा 78वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से PM नरेंद्र मोदी का बड़ा संदेश

Tags :

.