MP Investors Summit 2024: अगले पांच साल में दोगुनी होगी एमपी की इकोनॉमी, जिला स्तर पर भी होंगी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट

MP Investors Summit 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा सुझाए गए विभिन्न बिंदुओं पर राज्य सरकार ध्यान केंद्रित कर अपने लक्ष्य पूरे करने प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा...
mp investors summit 2024  अगले पांच साल में दोगुनी होगी एमपी की इकोनॉमी  जिला स्तर पर भी होंगी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट

MP Investors Summit 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा सुझाए गए विभिन्न बिंदुओं पर राज्य सरकार ध्यान केंद्रित कर अपने लक्ष्य पूरे करने प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मध्यप्रदेश में ही तलाशने पर जोर दिया जा रहा है। गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के हित में सभी प्रकार के उद्योग (MP Investors Summit 2024) स्थापित करने और रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ट्वीट शेयर करते हुए जानकारी दी।

राज्य में कराए जाएंगे व्यापार के लिए अनुकूल माहौल

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। व्यापार और व्यवसाय के लिए प्रदेश में अनुकूल अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आने वाले अगले पांच सालों के अंदर हमारी अर्थव्यवस्था दोगुनी करने का लक्ष्य है। जिसे हम तीन साल में ही पूरा करने का प्रयास करेंगे।

प्रदेश में आए 2 लाख करोड़ से अधिक के इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट

उन्होंने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए टैक्स और जीएसटी का संग्रहण बढ़ाने का कार्य चल रहा है। विकास के आयाम चालू रखने के लिए सभी संभागों और सभी क्षेत्रों में लगातार रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही हैं। इन कॉन्क्लेव का प्रदेश में बड़े पैमाने पर असर दिख रहा है। अभी तक 2 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यह कार्य लगातार जारी रहेगा। केवल बड़े उद्योग ही नहीं, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

स्व-सहायता समूहों को भी दिया जा रहा है प्रोत्साहन

सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएसएमई के साथ-साथ स्व-सहायता समूह की बहनों को भी प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। आईटी, एआई, इंजीनियरिंग सहित उच्च तकनीक के अलग-अलग पाठ्यक्रमों के छात्रों को प्रोत्साहन देकर प्रदेश में उनकी क्षमता का उपयोग किया जा रहा है। हम लगातार प्रदेश के विकास, उद्योग और रोजगार बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं।

राज्य के अन्य शहरों में भी आयोजित होंगे रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सागर में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए एक बड़ा प्रस्ताव मिला है। प्रदेश में उद्योग व्यवसाय से जुडे़ घराने लगातार सहयोग कर रहे हैं। सागर के बाद क्रमश: रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर भी इन कॉन्क्लेव का आय़ोजन करने और अच्छे परिणाम लाने के लिए जिला कलेक्टर को पाबंद किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Bhopal MP Dussehra: एमपी सरकार ने कलेक्टरों को दी ज्यादा पावर, अपराधियों के खिलाफ कर सकेंगे ये कार्रवाई

Haryana Assembly Elections: यादव बेल्ट को साधने में जुटे CM मोहन यादव, मुख्यमंत्री की हरियाणा में 3 विशाल जनसभा

MP Govt School News: सरकारी स्कूल में अध्यापकों के बीच चले जूते-चप्पल, शिक्षिकाओं ने कहा, वॉशरूम जाते समय टीचर छिपकर बनाते हैं वीडियो

Tags :

.