MP Lokayukta News: रिश्वत लेते पकड़े गए खनिज विभाग के बाबू, भ्रष्टाचार के कई मामले आए सामने
MP Lokayukta News: गुना। लोकायुक्त पुलिस ने गुना शहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग में प्रभारी खनिज अधिकारी और विभागीय बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, खनिज अधिकारी द्वारा पोकलेन मशीन से कुएं खोदने के लिए प्रति कुएं दस हजार रुपए की मांग की जा रही थी। इसी संदर्भ में आज खनिज अधिकारी एवं बाबू को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने इन दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त को लंबे समय से मिल रही थी भ्रष्टाचार की शिकायत
फिलहाल लोकायुक्त पुलिस की टीम इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि विभाग में लंबे समय से इस प्रकार के भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत आ रही थी जिसके चलते लोकायुक्त पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। लोकायुक्त (MP Lokayukta News) पुलिस ने रिश्वत की रकम को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये रिश्वत एक खनिज ठेकेदार से मांगी गई थी।
लोकायुक्त टीम कर रही है आरोपियों से पूछताछ
लोकायुक्त की इस कार्रवाई ने जिले में खनिज विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक सख्त संदेश दिया है। इससे पहले भी विभाग में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुके हैं। लोकायुक्त (MP Lokayukta News) की टीम अब गिरफ्तार बाबू से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस प्रकरण में और कौन-कौन शामिल हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP और जर्मनी के बीच बढ़ेगा औद्योगिक सहयोग, खुलेंगे नए द्वार
MP New Medical College: मध्य प्रदेश में खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेगी MBBS की सीटें