MP Nakli Khad News: ट्रक से हो रही थी खाद की तस्करी, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खुलासा

एक तरफ पूरे मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर मार्केट में नकली खाद भी बिकने लगी है।
mp nakli khad news  ट्रक से हो रही थी खाद की तस्करी  पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खुलासा

MP Nakli Khad News: छतरपुर। एक तरफ पूरे मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर मार्केट में नकली खाद भी बिकने लगी है। ऐसे में किसानों के लिए दोहरी आफत खड़ी हो गई है। छतरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में भरी 460 बोरी डीएपी खाद जप्त की गई है। जप्त की गई खाद की बोरियों को नकली खाद बताया जा रहा है।

पुलिस को मिली थी अवैध खाद के वितरण की सूचना

पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र के कालापानी में अवैध खाद का वितरण हो रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर एसडीएम अखिल राठौर और कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। इस दौरान उन्हें एक ट्रक में डीएपी से भरी 460 बोरियां मिलीं। यह खाद उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के छतरपुर में बेचने के लिए लाई गई थी। कृषि विभाग की टीम ने प्रथम दृष्टया खाद को नकली बताया है।

कृषि विभाग के प्रतिवेदन पर पुलिस ने नकली खाद मामले (MP Nakli Khad News) में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने पुलिस ने नरेंद्र कुमार अलीगढ़, प्रेमपाल जाट अलीगढ़,सचिन गुप्ता वीरेंद्र गुप्ता पांडे बंधु सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बाद अपनी छानबीन शुरू कर दी है। इस पूरे कारनामे के पीछे छिपे लोगों की पहचान के लिए पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है, जल्द ही कोई बड़ा खुलासा भी हो सकता है।

राज्य में है खाद की किल्लत

उल्लेखीय है कि इस समय फसल बुवाई का सीजन चल रहा है। ऐसे में सभी किसान खाद के लिए राज्य सरकार की ओर नजर लगाए बैठे हैं। हालांकि खाद की किल्लत के चलते किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। कुछ स्थानों पर तो यह हालत है कि किसानों को दो-दो बार लाईन में लगने और कई दिनों तक इंतजार करने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है।

MP Kisan News farmers

कई स्थानों पर किसानों ने खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन भी किए थे हालांकि तहसलीदार व अन्य सरकारी अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने अपना विरोध वापिस ले लिया था। ऐसे में नकली खाद के चलते किसानों के सामने असली और नकली खाद (MP Nakli Khad News) की पहचान की भी समस्या खड़ी हो गई है।

यह भी पढ़ें:

Ajwain Kheti in MP: अजवाइन की खेती ने बदली किसानों की किस्मत, 5000 रुपए की लागत में मिला एक लाख का मुनाफा

Farmer Found Diamond: किसान और उसके साथियों को फिर मिला 7 कैरेट 44 सेंट का चमचमाता हीरा, खुली किस्मत

MP Kisan News: 500 रूपये लेकर बांट दिए खाद के टोकन, गुस्साए किसानों ने किया चक्का जाम

Tags :

.