MP News 2024: जानिए एमपी के लिए 2024 कैसा रहा और क्या-क्या सुर्खियां रहीं खास, डालें कुछ बड़ी खबरों पर सरसरी निगाह

MP News 2024: इस साल मध्य प्रदेश में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। कुछ खबरों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और केंद्र बिंदु रहीं।
mp news 2024  जानिए एमपी के लिए 2024 कैसा रहा और क्या क्या सुर्खियां रहीं खास  डालें कुछ बड़ी खबरों पर सरसरी निगाह

MP News 2024: भोपाल। प्रदेश के लिए 2024 कई उतार-चढ़ाव वाला रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 साल बाद भोपाल के बीआरटीएस को हटाने की घोषणा की। 17 जनवरी को मुख्यमंत्री ने घोषणा की और जून में यह काम पूरा हो गया। हालांकि, बीआरटीएस बनने के पहले काफी विरोध हुआ और कहा गया था कि यह अफसर और नेताओं की जेब में जाने वाला पैसा है। जनता की गाड़ी कमाई झोंकी जा रही है। बीआरटीएस बनने में 350 करोड़ रूपए खर्च हुए और जब तोड़ा गया तो 18 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया।

यह खबरें रहीं केंद्र बिंदु

भोपाल में मंत्रियों के बंगलो के लिए 29, 000 पेड़ों को काटे जाने का फैसला लिया गया। इन पेड़ों को काटने के बाद मंत्रियों को आलीशान बंगला चाहिए थे। जून 2024 में भारी विरोध के बाद सरकार को यह फैसला वापस लेना पड़ा। आपको बता दें कि तुलसी नगर, शिवाजी नगर में सरकारी आवास तोड़कर मंत्री और विधायकों के बंगले और फ्लैट बनाने की योजना बनाई गई थी। पेड़ बचाने के लिए भोपाल की जनता सड़कों पर आ गई और उन्होंने चिपको आंदोलन की तरह पेड़ों को बचाने के लिए मुहिम शुरू कर दी।

वही मार्च में मंत्रालय की पुरानी पांचवी बिल्डिंग पर आग लग गई। आग बुझाने के लिए भोपाल, रायसेन, विदिशा के साथ-साथ आसपास की फायर ब्रिगेड के अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी और सेना की मदद लेनी पड़ी। 100 से ज्यादा दमकल और टैंकरों की मदद से करीब 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। माना जा रहा था कि इस पांचवें मंजिल में कई घोटाले की फाइल भी थीं।

कुछ ऐसी खबरों भी रहीं नजरों में

भोपाल के लिए हेरिटेज होटल की सौगात मिली। 126 साल पुरानी सदर मंजिल को होटल में बदला गया। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 2017 से इसका रिनोवेशन का काम शुरू किया था, जो इस साल पूरा हो चुका है। कोलकाता की एटमॉस्फेयर कर कंपनी को यह हमारा 30 साल की लीज पर दी गई। इसके लिए सालाना 80 लाख का रेवेन्यू स्मार्ट सिटी को मिलेगा।

भोपाल के वाजपेई नगर में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। बच्ची के पास रहने वाले युवक ने वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से राजधानी में आक्रोश देखा गया और लोगों ने सड़कों पर उतरकर आरोपी को फांसी की सजा की मांग की। दिसंबर में भोपाल से लगे रातापानी अभ्यारण को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया। भोपाल की पहचान टाइगर राजधानी के रूप में होगी। टाइगर रिजर्व गठित होने से भारत सरकार के राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से बजट प्राप्त होने से वन्य प्राणियों का बेहतर ढंग से प्रबंधन किया जा सकेगा। अभी इस अभयारण्य में 96 बाघ मौजूद हैं।

MP News 2024

वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी आगे रहा एमपी

वहीं, 16 साल बाद भोपाल के वन विहार में गुजरात के गिर के शेर लाए गए। भोपाल को दो टाइगर के बदले गुजरात से सिंह मिले। इसके अलावा भोपाल के क्रिकेटर को पहली बार आईपीएल में मौका मिला। भोपाल के युवा क्रिकेटर अनिकेत वर्मा को आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद में 30 लाख रुपए में खरीदा। यह आईपीएल खेलने वाले भोपाल डिविजन क्रिकेट के पहले प्लेयर होंगे।

राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में 7,000 लोगों ने सामूहिक गीता जयंती पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसमें सात हजार लोगों ने सामूहिक गीता पाठ किया, जिसमें करीब 4,000 आचार्य और बटुक शामिल थे। गीता के तीसरे अध्याय कर्म-योग का सस्वर पाठ नौ मिनट तक चला, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया।

MP News 2024

नशे के कारोबार का भंडा फोड़ हुआ

अक्टूबर को भोपाल से लगे बागरोदा औद्योगिक क्षेत्र में एक बंद फैक्ट्री में 1,814 करोड़ का मैफेड्रॉन ड्रग्स और उसे तैयार करने वाला सामान जब्त किया गया। गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली ने यह कार्रवाई की थी। वहीं, घोटाले की बात की जाए भोपाल का राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय विवादों में रहा। इसमें आरजीपीवी के खातों से 19.54 करोड रुपए निजी खातों में डाले गए, जिसमें तत्कालीन कुलपति डॉ. सुनील कुमार को 11 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। यह घोटाला रजिस्टर और कंट्रोलर फाइनेंस के साथ मिलकर किया गया। घोटाले के बाद कुलगुरू फरार हो गए थे, जिन पर पुलिस ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था।

MP News 2024

इसके अलावा सौरभ शर्मा के ब्लैक मनी का कांड कौन भूल सकता है। इसमें अरबों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ। इतना बड़ा कांड करके आरोपी दुबई में घूम रहा। ईडी भी इतना रूपया देखकर हैरान रह गया और आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवाया। कैश के अलावा, सोने-चांदी, प्रॉपर्टी, जमीन-जायजाद तक में कई दिग्गजों के नाम भी इस करप्शन में सामने आया। फिलहाल, जांच जारी है। इसके अलावा देश ने दो बड़ा दिग्गज रतन टाटा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को खोया।

ये भी पढ़ें: EX RTO Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा मामले में सवालों के घेरे में MP की जांच एजेंसियां, बढ़ सकती हैं परिवहन विभाग के कई अधिकारियों की मुश्किलें

ये भी पढ़ें: इंदौर में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- बांग्लादेश पर 'आर्थिक स्ट्राइक' शुरू...

Tags :
Aniket VermaBhopal BRTS NewsBhopal Newsbig newsBRTS ControversyChief Minister Dr. Mohan YadavCorruption NewsCrime NewsCutting of trees for bungalowFormer PM Manmohan SinghGeeta Jayanti World RecordHeritage HotelIPL MatchJitu patwariLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMephedrone Drugsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP News 2024MP's special newsNarcotics Control Bureau DelhiNational Tiger Conservation AuthorityNews UpdatePolitics newsRajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya Controversyrape newsRatan tataRatapani sanctuarySaurabh Sharma ControversySmart City Development CorporationSunrisers Hyderabadthese news were in the headlinesTiger ReserveTop NewsTop News 2024Trending NewsVice Chancellor Dr. Sunil KumarViral NewsViral PostYear End 2024आईपीएल मैचएमपी की खास न्यूजएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़क्राइम न्यूजजीतू पटवारीटॉप न्यूजट्रेंडिंग खबरताज़ा ख़बरन्यूज अपडेटपूर्व पीएम मनमोहन सिंहबीआरटीएस विवादभोपाल खबरमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवरतन टाटाराजनीति न्यूजरातापानी अभ्यारणवायरल न्यूजवायरल पोस्टसौरभ शर्मा विवादस्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशनहेरिटेज होटल

.