MP NSUI Protest: कांग्रेस मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के खिलाफ NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से की यह मांग

प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं और इस तरफ मुख्यमंत्री का कोई ध्यान नहीं है।
mp nsui protest  कांग्रेस मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के खिलाफ nsui ने किया विरोध प्रदर्शन  सरकार से की यह मांग

MP NSUI Protest: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर नीलबड़ के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं और इस तरफ मुख्यमंत्री का कोई ध्यान नहीं है। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने आने वाले समय में सरकार के विरुद्ध और भी बड़े और व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

16 नवंबर को राज्यपाल के नाम सौंपेंगे ज्ञापन

हाथों में महिला उत्पीड़न की बड़ी खबरों के बैनर लिए आए NSUI कार्यकर्ताओं ने "भाजपा मुर्दाबाद" और "मुख्यमंत्री मोहन यादव मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वह 16 नवंबर को मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौपेंगे। एनएसयूआई (MP NSUI Protest) के अनुसार राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है और सरकार इस दिशा में गंभीर कदम नहीं उठा रही है जिसके चलते अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं।

NSUI ने कहा, मुख्यमंत्री को नींद से जागना चाहिए

प्रदर्शनकारियों ने मीडिया से बातचीत में यह कहा कि प्रदेश में रोजाना महिलाओं के साथ बलात्कार, रेप, छेड़छाड़ और उत्पीड़न जैसी घटनाएं होती है लेकिन मोहन यादव सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मोहन यादव कोई उचित कदम नहीं उठाते हैं तो वह बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। आपको बता दें कि इस समय कांग्रेस तथा सहयोगी संगठन (MP NSUI Protest) विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले भी सोयाबीन पर एमएसपी बढ़ाने तथा राज्य में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर राज्य स्तर पर विरोध कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:

V D Sharma MP: शिवपुरी पहुंच कर वीडी शर्मा बोले, “कांग्रेस की गुंडागर्दी का जवाब देने विजयपुर आया हूं”

MP HC Aadhaar card: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- आधार कार्ड उम्र को नहीं करता प्रमाणित, यह केवल व्यक्ति की पहचान का प्रमाण

MP IAS Transfer: मोहन सरकार ने आधी रात को 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Tags :

.