अडानी विवाद: पटवारी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- BJP सरकार ने 2 लोगों का विकास किया
Jitu Patwari on Adani भोपाल: मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में एक बार फिर से धोखाधड़ी का आरोप लगा है। न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान गौतम अडानी समेत कुल 8 लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। इस आरोप के बाद देशभर में राजनीति और व्यापार जगत में भूचाल आ गया है। कांग्रेस ने अडानी के खिलाफ जांच की मांग की है। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी गौतम अडानी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। आखिर जीतू पटवारी ने ऐसा क्या कहा है कि प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है।
एक है तो सेफ़ है! pic.twitter.com/e2cyRA050i
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) November 22, 2024
अडानी पर जीतू पटवारी का बड़ा बयान
अडानी के खिलाफ जारी हुए समन मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जीतू पटवारी ने कहा, "सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली केंद्र की मोदी सरकार ने सिर्फ 2 लोगों का विकास किया। लोकसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी जी ने कहा कि मोनोपोली चल रही है। कुछ लोगों को देश का सारा धन दिया जा रहा है। यह सत्य साबित हुआ। शेयर मार्केट में पिछले दिनों लोगों के साथ इतना बड़ा स्कैम हुआ इन सब में बीजेपी की मिलीभगत है।"
#Bhopal :- अडानी मामले पर केंद्र की मोदी सरकार पर जीतू पटवारी का गंभीर आरोप
अडानी मामले में देश भर में राजनीति तेज हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली केंद्र की मोदी सरकार ने सिर्फ 2 लोगों का विकास किया। लोकसभा चुनाव… pic.twitter.com/mDq4oJ1VPF
— MP First (@MPfirstofficial) November 22, 2024
राहुल गांधी ने की गिरफ्तार करने की मांग
वहीं, इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गौतम अडानी पर हमला बोला है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अडानी को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा, "मुझे हैरानी हो रही है कि वह इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह कैसे घूम रहे हैं। 10-15 करोड़ के घोटालों के लिए देश में मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन 2000 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले, हो सकता है और भी किए हों, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा।"
2236 करोड़ की रिश्वत मामले में अडानी ग्रुप पर अमेरिका में अभियोग दर्ज
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "अडानी ने अमेरिकी कंपनी एजयोर पावर के साथ मिलकर भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने की योजना बनाई थी। इस प्रोजेक्ट के नाम पर अमेरिकन नागरिकों से लोगों से 25000 करोड़ रुपए जुटाए गए। अडानी को भारत में सोलर एनर्जी का ठेका पाने के में दिक्कत आने लगी थी, क्योंकि बिजली महंगी थी और कोई भी राज्य उस कीमत पर बिजली खरीदने के लिए तैयार नहीं था।"
अडानी की कंपनी पर पटवारी के आरोप
जीतू पटवारी ने कहा, "अडानी की कंपनी सदा से ही गुमराह करके भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को लाभ पहुंचाने का काम करती रही है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश में भी शिवराज सरकार के दौरान और मोहन सरकार के दौरान लाखों करोड़ों रुपए की निवेश के वादे करके इन सरकारों को जीवनदान देते रहने की कोशिश में अदानी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।"
ये भी पढ़ें: राहुल ने लगाया गौतम अडानी पर 2000 करोड़ के घोटाले का आरोप तो BJP ने पूछा, ‘कांग्रेसी सरकार ने क्यों लिया उससे चंदा’
ये भी पढ़ें: MP Congress Meeting: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, उमंग सिंघार का पर्चा फाड़ा!