मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Politics News: मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल, तोमर के करीबी नेता को जेल भेजा!

MP Politics News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। खास तौर पर भाजपा में बड़ी उठापटक के संकेत मिल रहे हैं। हाल ही पहले तो वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जनता से...
03:49 PM Aug 13, 2024 IST | Sunil Sharma

MP Politics News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। खास तौर पर भाजपा में बड़ी उठापटक के संकेत मिल रहे हैं। हाल ही पहले तो वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नहीं बल्कि मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन यादव ही उनके भाई और मामा है। अब इसी तरह का दूसरा मामला (MP Politics News) सामने आया है जिसमें विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के करीबी हीरेन्द्र बहादुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

वर्तमान में राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। कुछ समय पहले पुलिस को एक शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि अटल बिहारी सुशासन संस्थान में चल रहे एक कार्यक्रम में भाजपा कार्य समिति के सदस्य हीरेंद्र बहादुर पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी आए हुए थे। यहां पर उन्होंने अभद्रता की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया और बाद में वह जमानत पर जेल से बाहर भी आ गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्यक्रम में कई बार हीरेन्द्र बहादुर को शांत कराने का प्रयास किया गया परन्तु उनका क्रोध शांत नहीं हो रहा था। इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जबकि वहां पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। अधिकारियों के साथ अभद्रता करने के लिए उनके खिलाफ भोपाल के कमला नगर थाने में एफआईआर लिखवाई गई थी।

पुलिस के भेजे नोटिस का भी नहीं दिया जवाब

शिकायत की जांच के लिए पुलिस ने उन्हें नोटिस भी भेजा परन्तु उन्होंने न तो नोटिस का उत्तर दिया और न ही थाने में जाकर हाजिरी दी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हीरेंद्र बहादुर को मुख्यमंत्री मोहन यादव के ओएसडी (MP Politics News) के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया था।

नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी है हीरेंद्र बहादुर, प्रदेश में गर्माई सियासत

हीरेंद्र बहादुर को मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का करीबी माना जाता है। यही वजह है कि उनकी गिरफ्तारी की खबर ने राज्य में भूचाल ला दिया। इस खबर से राज्य में सत्ता और संगठन के बीच आ रही तकरार की खबरों की कुछ हद तक पुष्टि होती है। हालांकि अभी तक इस घटना पर पार्टी या नेताओं ने किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें:

MP में किस मंत्री ने और क्यों कहा, "अब हमारे भैया मोहन भैया", क्या है इस बयान के सियासी मायने?

MP Drone Didi: 15 अगस्त कार्यक्रम के लिए MP की इन ड्रोन दीदी को दिल्ली से विशेष बुलावा, समाज में मिली पहचान

MP Political News: कमलेश शाह को क्यों नहीं मिल पा रहा मंत्री पद, क्या रामनिवास रावत बने राह में रोड़ा?

Tags :
Bhartiya Janta PartyBJPBJP PoliticsKailash VijayvargiyaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJP PoliticsMP CM Mohan Yadavmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP PoliticsMP Politics newsnarendra singh tomarShivraj Singh Chouhanएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article