Pratibha Kiran Yojana: MP की छात्राओं को लिए अच्छी खबर, 5000 मिलने वाले इस योजना के लिए जल्दी करें आवेदन

MP Pratibha Kiran Yojana 2025 भोपाल:  नए साल में मध्य प्रदेश की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश 'प्रतिभा किरण योजना' योजना' 2024-25 के तहत छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति मिलने जा रही है। आखिर योजना...
pratibha kiran yojana  mp की छात्राओं को लिए अच्छी खबर  5000 मिलने वाले इस योजना के लिए जल्दी करें आवेदन
MP Pratibha Kiran Yojana 2025 भोपाल: नए साल में मध्य प्रदेश की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश 'प्रतिभा किरण योजना' योजना' 2024-25 के तहत छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति मिलने जा रही है। आखिर योजना का लाभ लेने के लिए कैसे और कहां आवेदन (Pratibha Kiran Scholarship apply Online) करना होगा, इसके लिए क्या पात्रता है। इसके अलावा किन-किन दस्तावेजों की जरूरत है आइए विस्तार से जानते हैं।

किन छात्राओं के लिए योजना?

बता दें कि, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 'प्रतिभा किरण योजना' के तहत शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के ऑनलाइन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन (Pratibha Kiran Scholarship Amount) के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन की सुविधा शुरू की गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राएं शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में योग्य छात्राएं 'प्रतिभा किरण योजना' के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। छात्राएं इसके लिए आधिकारिक पोर्टल https://hescholarship.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। उच्च शिक्षा विभाग का यह पोर्टल फरवरी 2025 तक खुला रहेगा। इससे पहले आवेदन कर सकती हैं।

कितनी राशि मिलेगी और क्या है पात्रता?

बता दें कि, 'प्रतिभा किरण योजना' के तहत शहरी क्षेत्र की छात्राओं (MP Pratibha Kiran Yojana 2025) को 10 महीने तक 500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। इस 'प्रतिभा किरण योजना' का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं को 12वीं कक्षा में 60% नंबर होना अनिवार्य है। इसके लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिवों, शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

ऐसे करें आवेदन

अगर आपके पास स्कॉलरशिप पोर्टल (How to Apply Pratibha Kiran Yojana) पर यूजर आईडी पहले से है तो नई आईडी जनरेट करने की जरूरत नहीं है। Existing बटन पर क्लिक करके एप्लिकेंट आईडी और जन्म तारीख डालें। यदि आपके पास एप्लिकेंट आईडी नहीं है तो NEW बटन पर क्लिक करके समग्र आई डालें और आगामी प्रॉसेस करें। समग्र में eKYC होना चाहिए तभी आवेदन कर सकती है। इसके बाद कृपया 10 अंकों का एक्टिव मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTO वेरीफाई करने के लिए आएगा। इसके बाद एप्लिकेंट 9 अंकों का समग्र आईडी दर्ज करें।

ये भी पढ़ें:  Singer Kailash Kher: इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे गायक कैलाश खेर, शहर की संस्कृति और कुंभ के खोले राज!

ये भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: हिंदुओं को बचाने और हिंदुस्तान जगाने के लिए बागेश्वर बाबा महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, प्रयागराज जाने से पहले बड़ा बयान

Tags :

.