MP Rajya Sabha Seat: राज्यसभा में NDA की बल्ले-बल्ले, बहुमत के आंकड़े के साथ ही 12 सीटों के उपचुनाव में 11 निर्विरोध जीतीं

MP Rajya Sabha Seat: भोपाल। देश में हुए राज्यसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव में सभी कैंडीडेट निर्विरोध चुने गए। एनडीए को बढ़त मिलने के साथ ही 11 सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस का एक उम्मीदवार जीता है। बता दें...
mp rajya sabha seat  राज्यसभा में nda की बल्ले बल्ले  बहुमत के आंकड़े के साथ ही 12 सीटों के उपचुनाव में 11 निर्विरोध जीतीं

MP Rajya Sabha Seat: भोपाल। देश में हुए राज्यसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव में सभी कैंडीडेट निर्विरोध चुने गए। एनडीए को बढ़त मिलने के साथ ही 11 सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस का एक उम्मीदवार जीता है। बता दें कि राज्यसभा में 245 सीटें हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 119 है। आज की जीत से एनडीए के पाले में 112 सीटें पहुंच गई हैं। साथ ही छह नामांकित और एक निर्दलीय सदस्य का समर्थन भी प्राप्त होने से एनडीए को बहुमत प्राप्त हो गया है।

ये हैं जीतने वाले कैंडिडेट

बता दें कि बीजेपी से जीतने वाले उम्मीदवारों में राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, बिहार से मनन कुमार मिश्रा, असम से रामेश्वर तेली, मिशन रंजन दास, महाराष्ट्र से धैर्य शील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, त्रिपुरा से राजीब भट्टाचार्य हैं। जबकि एनडीए सहयोगियों में महाराष्ट्र से नितिन पाटिल जो कि अजित पवार गुट के हैं और बिहार से उपेंद्र कुशवाह जो कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा से आते हैं। इसके अलावा कांग्रेस का एक उम्मीदवार तेलंगाना से अभिषेक मनु सिंघवी ने जीत दर्ज की।

एमपी से निर्विरोध चुने गए कुरियन

केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन निर्विरोध निर्वाचित हो गए। कुरियन को चुने जाने का प्रमाण पत्र रिटर्निंग ऑफिसर और विधानसभा प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा ने सौंपा। बता दें कि लोगसभा सांसद का चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसी के बाद से ही यह सीट खाली थी। जॉर्ज कुरियन 2026 तक के लिए राज्यसभा गए। जॉर्ज कुरियन मूल रूप से केरल के निवासी हैं। प्रमाण पत्र मिलन के दौरान उनके साथ सीएम मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update Today: राज्य में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, 3 जिलों में ऑरेंज और 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Haji Shahzad Ali: छतरपुर पथराव कांड के मुख्य आरोपी शहजाद अली पर 10 हजार का इनाम घोषित, पुलिस छापेमारी में जुटी

Tags :

.