MP Rajyasabha Chunav: दिग्गज बैठे रह जाएंगे, किसी नए नाम को BJP बनाएगी राज्यसभा उम्मीदवार!
MP Rajyasabha Chunav: भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए नोमिनेशन प्रोसेस स्टार्ट होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं। एक तरफ जहां भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं, वहीं दूसरी ओर इन पार्टियों में भी अंदरुनी उथल-पुथल मची हुई है। राजनीतिक एक्सपर्टस् का कहना है कि इस बार राज्य के राज्यसभा चुनाव (MP Rajyasabha Chunav) में भाजपा किसी चौंकाने वाले उम्मीदवार को खड़ा कर सकती है।
अभी इन नामों पर टिकी हैं लोगों की नजरें
भाजपा की बात करें तो यहां पर इस सीट के कई दावेदार मौजूद हैं। इनमें पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर के पी यादव तक लाइन में लगे हुए हैं। इनके अलावा भी कई दूसरे नाम हैं जो ऐन मौके पर चौंका सकते हैं। हालांकि लोगों का मानना है कि भाजपा अपनी परिपाटी को जारी रखते हुए किसी ऐसे नेता को राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित कर सकती हैं जिसकी लोगों को दूर-दूर तक कोई उम्मीद न हो।
अंतर्कलह से बचने का रास्ता ढूंढ रही है भाजपा
इस समय भाजपा में भी इस सीट को लेकर अंतर्कलह मची हुई है। इसी वजह से पार्टी अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करने में इतना अधिक समय लगा रही है। संभव है कि इस बार किसी दिग्गज नेता को टिकट मिले या राज्य से बाहर के किसी नेता को भी लाकर यहां से चुनाव लड़वाया जा सकता है। कुछ लोगों का तो यहां तक मानना है कि इस बार कांग्रेस से आए किसी नेता को भी टिकट मिल सकता है।
कब है राज्यसभा चुनाव
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया 3 सितंबर तक चलेगी। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 21 अगस्त तक अपना नोमिनेशन करवा सकेंगे, 22 अगस्त को नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी होगी तथा कैंडीडेट्स 26 अगस्त तक अपना नॉमिनेशन वापिस ले सकेंगे। चुनाव के लिए वोटिंग 3 सितंबर को होगी और उसी दिन मतगणना होकर रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: