MP Rajyasabha Chunav: मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए जॉर्ज कुरियन होंगे भाजपा के उम्मीदवार
MP Rajyasabha Chunav: भोपाल। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बन जाने की वजह से मध्य प्रदेश से रिक्त हुई राज्यसभा की एक सीट (MP Rajyasabha Chunav) के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार राज्य की राज्यसभा सीट के लिए जॉर्ज कुरियन के नाम पर सहमति दे दी है।
राज्यसभा की सीट के लिए तय हुआ नाम
राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी में कुछ नामों पर चर्चा चल रही थी। इनमें से केरल के वरिष्ठ नेता जॉर्ज कुरियन के नाम पर आलाकमान ने अपनी सहमति जताते हुए उनका नाम आगे कर दिया है। केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन को मप्र से राज्यसभा भेजा जाएगा। कुरियन केरल में भाजपा के महासचिव हैं। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी जिस पर अब एमपी का नेता नहीं बल्कि दक्षिणी भारतीय राज्य से आए हुए व्यक्ति को राज्यसभा भेजा जाएगा।
सिंधिया की सीट हुई खाली, 21 तक नामांकन जमा होंगे
केंद्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए 21 अगस्त तक नामांकन होना है। सिंधिया जून 2020 में राज्यसभा सदस्य चुने गए थे, उनका कार्यकाल जून 2026 तक था। विधानसभा में बहुमत की स्थिति को देखते हुए भाजपा के उम्मीदवार का राज्यसभा जाना तय है। राज्यसभा जाने के लिए प्रदेश के कम से कम तीन नेता लॉबिंग कर रहे थे, मौजूदा स्थिति में मप्र से राज्यसभा की 11 सीटों में से 8 भाजपा के पास हैं, इनमें से तमिलनाडु के भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राज्यसभा एल मुरगन हैं।
केपी यादव को मिली निराशा
केपी यादव को भले ही केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा दिलाया हो लेकिन उनको अब राज्यसभा की सीट से नहीं उतारा जाएगा बल्कि सूत्रों की माने तो उनको निगम मंडल में एडजस्ट किया जा सकता है। वहीं हिंदूवादी नेता जयभान पवैया का नाम भी चर्चाओं में था। लेकिन अब साफ हो गया है कि केंद्र एमपी के किसी नेता को नहीं, बल्कि केरल से कुरियन को भेजेगा।
राज्यसभा में एमपी से ये नेता
उज्जैन के उमेश नाथ महाराज वाल्मीकि समाज से हैं। उन्होंने छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति के लिए काम किया। इन्हें राज्यसभा भेजकर बीजेपी ने सबको चौंकाया। इसी तरह तमिलनाडु के डॉ. एल मुरुगन केंद्रीय मंत्री हैं, उन्हें पहले भी संगठन ने मौका दिया था। प्रदेश से किसान नेता बंसीलाल गुर्जर भी राज्यसभा भेजे गए जो किसान वर्ग के लिए भी आवाज उठाते रहे हैं। महिला मोर्चा संगठन से जुड़ी रही ओबीसी नेता नर्मदापुरम निवासी माया नरोलिया को भी राज्यसभा सदस्य बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: