MP Teacher News: एमपी में अगले 3 महीनों के लिए सभी शिक्षकों की छुट्टियां कैंसिल

मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अगले तीन माह के लिए सभी शिक्षकों की छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की है।
mp teacher news  एमपी में अगले 3 महीनों के लिए सभी शिक्षकों की छुट्टियां कैंसिल

MP Teacher News: भोपाल। मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अगले तीन माह के लिए सभी शिक्षकों की छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की है। सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस (एस्मा) लगाने के निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश 15 फरवरी 2025 से 15 मई 2025 तक के लिए लागू किया गया है। इस दौरान यदि कोई शिक्षक किसी भी कारण से छुट्टी लेना चाहेगा तो उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस समय शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पर भी रोक लगी हुई है। केवल अत्यन्त गंभीर परिस्थिति में ही मंत्री ट्रांसफर कर सकेंगे।

सरकार ने इसलिए लिया निर्णय

उल्लेखीय है कि मध्य प्रदेश में 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं (MP Board Exams) शुरू हो रही हैं. ऐसे में परीक्षाओं को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए सरकार ने सभी शिक्षकों की छुट्टियां रद्द करने का निर्णय लिया है। परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी शिक्षकों (MP Teacher News) को विशेष रूप से आदेश दिए गए हैं। नए सरकारी आदेशों के अनुसार बोर्ड एग्जाम्स में जिन शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों तथा संबंधित स्टाफ की ड्यूटी होगी, वे सभी छुट्टी के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। यदि वे लीव एप्लीकेशन देते भी हैं तो भी उन्हें अवकाश नहीं मिल पाएगा।

सफलतापूर्वक परीक्षा पूरी कराने के लिए लगातार जारी हैं तैयारियां

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक आदेश जारी कर बोर्ड एग्जाम से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित पूरे स्टाफ के लिए मोबाइल फोन यूज लेने पर पाबंदी लगा दी है। अब स्टाफ एग्जाम सेंटर पर फोन यूज नहीं ले पाएंगे। आपको बता दें कि दो वर्ष वर्ष बोर्ड एग्जाम पेपर लीक हुए थे तब पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि एग्जाम सेंटर से पेपर की फोटो खींचकर मोबाइल से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। ऐसे में इस बार बोर्ड किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहता है।

बोर्ड एग्जाम के लिए 5 फरवरी को होगी वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग

राज्य में बोर्ड एग्जाम्स (MP Board Exams Preparation) की तैयारी को लेकर लगातार मीटिंगों का दौर भी जारी है। सभी संभागों के कमिश्नर और कलेक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी जिसमें प्रशासन द्वारा बोर्ड एग्जाम्स की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे ताकि बोर्ड एग्जाम्स (MP Teacher News) में किसी तरह की लापरवाही या धांधली न हो सके और छात्र अपनी पूरी तैयारी के साथ बिना किसी समस्या के एग्जाम दे सकें।

यह भी पढ़ें:

MP Guest Teacher: बीईओ समेत 19 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेज तैयार करने का था आरोप

MPESB Govt Teachers Jobs: सरकारी शिक्षकों के 10758 पदों पर निकली भर्ती, यह रही पूरी जानकारी

MP Guest Teachers: एमपी के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से अतिथि शिक्षकों को हटाने की तैयारी, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Tags :

.