Waqf Board News: वक्फ बोर्ड की दादागिरी! बुजुर्ग किसान से मांगे रुपए, जान से मारने की धमकी भी दी

Waqf Board News: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में वक्फ बोर्ड द्वारा एक वृद्ध किसान को प्रताड़ित किए जाने का चिंताजनक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुना जिले के ग्राम लहरकोता में एक बुजुर्ग किसान...
waqf board news  वक्फ बोर्ड की दादागिरी  बुजुर्ग किसान से मांगे रुपए  जान से मारने की धमकी भी दी

Waqf Board News: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में वक्फ बोर्ड द्वारा एक वृद्ध किसान को प्रताड़ित किए जाने का चिंताजनक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुना जिले के ग्राम लहरकोता में एक बुजुर्ग किसान पिछले कई दशकों से अपनी भूमि पर कृषि कार्य कर रहा है। उस जमीन के लिए उसे डराया जा रहा है। उसे लंबे समय से वक्फ बोर्ड (Waqf Board News) के जिला अध्यक्ष जाकिर खान द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष ने मांगे 65 हजार रुपए

बुजुर्ग किसान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जाकिर खान ने उससे 65,000 रुपये की मांग की है और जान से मारने की धमकी दी है। किसान ने यह भी बताया कि तीन महीने पहले जाकिर खान ने उससे और उसके बच्चे से 15,000 रुपये जबरन लिए थे। यह मामला न केवल किसान बल्कि उसके परिवार के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

MP Waqf Board News

पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

किसान ने अपनी सुरक्षा को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है। उसने लिखित रुप से पुलिस को आवेदन दिया है और पुलिस से खुद की एवं अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए किसान ने कहा है कि वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष जाकिर खान के द्वारा दी जा रही धमकियों से उसकी जान को खतरा है। उसने प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

एसडीओपी विवेक अस्टाना ने दी यह जानकारी

इस मामले पर एसडीओपी विवेक अस्टाना ने बताया कि उन्हें इस मामले में किसान का आवेदन मिला है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस समय वक्फ बोर्ड को लेकर पूरे देश में माहौल गर्माया हुआ है। वक्फ बोर्ड द्वारा दूसरों की भूमि के जबरन अधिग्रहण और घोटालों के चलते पक्ष-विपक्ष से जुड़े बहुत से लोग वक्फ बोर्ड की जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

MP Investors Summit 2024: अगले पांच साल में दोगुनी होगी एमपी की इकोनॉमी, जिला स्तर पर भी होंगी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट

MP Investors Summit 2024: अगले पांच साल में दोगुनी होगी एमपी की इकोनॉमी, जिला स्तर पर भी होंगी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट

Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर नेताओं के बीच खींचतान, समर्थन और विरोध के लिए लोगों से अपील

Tags :

.