MPPSC Pre Exam 2024: परीक्षा केंद्र में बैन रहेंगीं ये चीजें, परीक्षार्थी समय का रखें विशेष ख्याल

MPPSC Pre Exam 2024: इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आयोग द्वारा रविवार 23 जून को राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेशभर...
mppsc pre exam 2024  परीक्षा केंद्र में बैन रहेंगीं ये चीजें  परीक्षार्थी समय का रखें विशेष ख्याल

MPPSC Pre Exam 2024: इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आयोग द्वारा रविवार 23 जून को राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसका पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:15 से दोपहर 4:15 तक रहेगा।

ध्यान रखें परीक्षा हॉल में एंट्री का समय

MPPSC एक्जाम के पहले सत्र में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 से प्रवेश की परमिशन होगी। परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल में एंट्री के बाद 9:45 बजे से 10 बजे तक का टाइम ओएमआर शीट बांटने और भरने के लिए रहेगा। वहीं, वास्तविक परीक्षा का समय 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा। (MPPSC Pre Exam 2024)

दूसरी पाली का ऐसा रहेगा टाइम टेबल

परीक्षार्थियों को दूसरे सत्र में दोपहर 1:45 बजे एंट्री मिलेगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे से 2:15 तक का वक्त ओएमआर के वितरण और भरने के लिए मिलेगा। परीक्षा का सही समय 2:15 से 4:15 बजे तक रहेगा। (MPPSC Pre Exam 2024)

परीक्षा हॉल में इन चीजों को ले जाना रहेगा बैन

परीक्षा में परीक्षार्थी अपने धूप का चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड या कोई इलेक्ट्रिक डिवाइस नहीं ले जा सकते हैं। किसी भी तरह से नकल को रोकने के लिए एक्जाम हॉल में जूते-मोजे पहनने पर भी रोक रहेगी। परीक्षार्थी चप्पल और सैंडल पहनकर जा सकते हैं।

इन पदों के लिए होनी है परीक्षा

बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा के लिए मात्र 110 पद हैं। साथ ही राज्य वन सेवा के 14 पद रिक्त हैं। इसके अलावा राज्य सेवा में डिप्टी कलेक्टर के 15, डीएसपी के 22 पद, 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त व अन्य पद हैं। इंदौर में इस परीक्षा के लिए 33 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। (MPPSC Pre Exam 2024)

युवाओं में नाराजगी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आयोजित राज्य सेवा परीक्षा के जरिए होने वाली भर्ती के घटते पदों को लेकर बेरोजगार युवाओं ने नाराजगी जाहिर की। युवाओं का कहना है कि प्रदेश में पदों की संख्या कम से कम 500 बढ़ानी चाहिए। पिछले पांच सालों में यह संख्या 110 पर सिमट गई है। बता दें कि इंदौर पीएससी परीक्षा तैयारियों का प्रमुख केंद्र है। यहां लाखों स्टूडेंट्स तैयारी करने दूर-दराज से पहुंचते हैं। (MPPSC Pre Exam 2024)

यह भी पढ़ें: Mother’s Murder in Mandsaur : कलयुगी बेटे की करतूत, अपनी लखवाग्रस्त मां की बेरहमी से हत्या कर शव को घर में ही गाड़ा

यह भी पढ़ें: Strong Pre-Monsoon Activity: एमपी में आंधी-बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, मानसून आने में अभी देरी

Tags :

.