Best Village in India: MP के ये 3 गांव हैं देश के सबसे सुंदर ग्राम, जानिए किसमें क्या खास है?

Best Village in India: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के तीन गांवों को सर्वश्रेष्ठ गांवों का पुरस्कार दिया गया है। देश की राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में इन तीनों गांवों को...
best village in india  mp के ये 3 गांव हैं देश के सबसे सुंदर ग्राम  जानिए किसमें क्या खास है

Best Village in India: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के तीन गांवों को सर्वश्रेष्ठ गांवों का पुरस्कार दिया गया है। देश की राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में इन तीनों गांवों को यह अवॉर्ड दिया गया है। इन गांवों के नाम सावरवानी, प्राणपुर तथा लाड़पुर हैं। इनमें से सावरवानी पहले से ही इंटरनेशनल लेवल पर भी एक अच्छे टूरिस्ट प्लेस (Best Village in India) के रूप में जाना जाता है।

देश भर में कुल 36 गांव चुने गए थे

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने देश में सर्वश्रेष्ठ गांव चुनने के लिए देश भर के 900 पर्यटन ग्रामों को नोमिनेट किया था। इनमें से फाइनली 36 को चुना गया। इनमें मध्य प्रदेश के तीन गांव सावरवानी, प्राणपुर तथा लाड़पुर शामिल किए हैं। इनमें टूरिस्टों के रुकने, रहने और घूमने फिरने की अच्छी व्यवस्था की गई है जो यहां की सबसे बड़ी यूएसपी है।

लगातार दूसरे वर्ष अवॉर्ड मिला है सावरवानी को

केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने छिंदवाड़ा जिला के ग्राम सावरवानी को लगातार दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ विलेज 2024 का अवॉर्ड दिया रहै। रेस्पॉन्सिबल टूरिस्म की कैटेगरी में दिया गया यह अवॉर्ड किसी गांव भी गांव को इंटरनेशनल पहचान दिलाता है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने एक पहल करते हुए सावरवानी गांव को पर्यटन गांव के रूप में विकसित किया था। वर्तमान में यहां 9 होम स्टे चल रहे हैं जबकि तीन होम स्टे का निर्माण किया जा रहा है। अभी तक सैकड़ों देशी और विदेशी पर्यटक यहां आ चुके हैं।

देश का पहला 'क्राफ्ट हेंडलूम टूरिज्म विलेज' है प्राणपुर

मध्य प्रदेश में चंदेरी के गांव प्राणपुर को देश के पहले 'क्राफ्ट हेंडलूम टूरिज्म विलेज' के रुप में डवलप करने के लिए चुना गया था। वर्तमान में यहां पर करीब 550 हथकरघा हैं, जिनमें 900 बुनकर हाथ से कपड़े बनाते हैं। सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम अवॉर्ड से सम्मानित प्राणपुर में प्रसिद्ध चंदेरी कपड़ों की बुनाई का काम किया जाता है।

बेतवा नदी के किनारे बसा लाड़पुर है होम स्टे के लिए फेमस

भगवान राम की नगरी ओरछा के निकट लाड़पुरा गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं। गांव के दोनों ओर बेतवा और गुजारी नदी हैं, साथ ही चारों ओर ऊंची पहाड़ियां और घने जंगल हैं जिनकी वजह से यहां लोग आना और घूमना पसंद करते हैं। इस गांव में पर्यटकों का बुंदेलखंडी रीति रिवाजों के साथ स्वागत किया जाता है।

यह भी पढ़ें:

Sharab Bandi in MP: पंचायत ने लगाई जुआ, सट्टा और शराब पर पाबंदी, नियम तोड़ा तो लगेगा 5000 का जुर्माना

MP Investors Summit 2024: अगले पांच साल में दोगुनी होगी एमपी की इकोनॉमी, जिला स्तर पर भी होंगी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट

Government Gift To Employees: मोहन सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को देने जा रही है नई स्कीम, मीटिंग में लिए अहम फैसले

Tags :

.