Municipal Council Meeting: बार-बार नगर पालिका सीएमओ बदलने को लेकर पार्षदों की बीच जमकर हुआ हंगामा

Municipal Council Meeting: विदिशा। जिले में नगर पालिका की बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ। पार्षदों के बीच जमकर बहस हुई। नगर पालिका में 12 प्रस्ताव रखे गए थे जिसको लेकर पार्षदों ने कई मुद्दों पर आपत्ति दर्ज कराई। नगर...
municipal council meeting  बार बार नगर पालिका सीएमओ बदलने को लेकर पार्षदों की बीच जमकर हुआ हंगामा

Municipal Council Meeting: विदिशा। जिले में नगर पालिका की बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ। पार्षदों के बीच जमकर बहस हुई। नगर पालिका में 12 प्रस्ताव रखे गए थे जिसको लेकर पार्षदों ने कई मुद्दों पर आपत्ति दर्ज कराई। नगर पालिका की बैठक में उस वक्त हंगामा और बड़ गया जब नगर पालिका सीएमओ के बार बार बदलने का मामला सामने आया। जब विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया तो बैठक में जमकर हंगामा हो गया। इसके अलावा कर वृद्धि और दुकानों पर किराए को अधिक बढ़ाने पर भी पार्षदों ने खुलकर विरोध किया।

बैठक में अपशब्दों का इस्तेमाल

महिला पार्षद आयुषी अग्रवाल ने कहा पिछली बार की अपेक्षा बैठक तो अच्छी हुई लेकिन बैठक में खुले आम अपशब्दों का प्रयोग किया गया, जो कि यह नहीं होना चाहिए था। पार्षद अरुणा मांझी कहती हैं कि बैठक में कुछ पार्षद पति भी शामिल हुए। उन्होंने खुल कर अपशब्दों का उपयोग किया, जो उचित नहीं है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष आशीष माहेश्वरी ने 100 करोड़ रुपए की चल रही अमृत वन योजना पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा इसमें जो भी कार्य किया गया, वो संतोष जनक नहीं है।

बैठक में हुई गाली-गलौज

उन्होंने कहा कि जब हमने जवाब मांगा तो अधिकारियों ने हमारे जवाब को टाल दिया। बैठक के दौरान पार्षद प्रतिनिधी जमुना कुशवाह, कमलेश सूर्यवंशी ने भाजपा के ही पार्षद राम प्रसाद पासी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। नपा कर्मियों और अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव किया, नहीं तो नौबत हाथापाई तक जा पहुंची थी। गाली-गलौज सुनकर सभी महिला पार्षद अध्यक्ष प्रीति शर्मा के साथ ही बैठक छोडकर बाहर आ गईं। पार्षद आयुषी अग्रवाल और अरूणा मांझी ने इस घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि परिषद मे 27 महिला पार्षद हैं, ऐसे मे यह पूरी महिलाओं का अपमान है।

टैक्स वृध्दि को पार्षदों ने नकारा

आज बस स्टैंड स्थित नगर पालिका के सभागार में नगर पालिका परिषद की साधारण परिषद का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें 12 प्रस्ताव रखे गए थे। कई प्रस्तावों को लेकर पार्षदों और विपक्षियों ने कई मुद्दों पर आपत्ति दर्ज कराई। प्रमुख रूप से अमृत वन और अमृत 2 योजना के डीपीआर और प्रस्ताव की पूरी जानकारी पार्षद नेता प्रतिपक्ष आशीष माहेश्वरी द्वारा मांगी गई। इसके अलावा जलकर, मलकर, ठोस अपशिष्ट पदार्थ और संपत्ति कर बढ़ाया जाने के प्रस्ताव को पूरी सभा ने सिरे से नकार दिया। कांग्रेस के पार्षद के साथ-साथ भाजपा के भी पार्षदों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता को पहले सुविधाएं दी जाएं उसके बाद कर वृद्धि करें।

यह भी पढ़ें:

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

MP Lahsun Mandi Bhav: लहसुन बना रॉकेट, महंगे भाव के चलते आम आदमी की थाली से हुआ गायब

Tags :

.