Narmada Jayanti 2025: हरदा पहुंचे सीएम, 316 करोड़ रुपए की सौगातें दी

नर्मदा जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज एक दिवसीय दौरे पर हरदा पहुंचे।
narmada jayanti 2025  हरदा पहुंचे सीएम  316 करोड़ रुपए की सौगातें दी

Narmada Jayanti 2025: हरदा। नर्मदा जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज एक दिवसीय दौरे पर हरदा पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री वैदिक विधापीठ के कार्यक्रम में शामिल हुए तथा मां नर्मदा की पूजा-अर्चना भी की। मुख्यमंत्री ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मां नर्मदा के जल से मध्य प्रदेश में सबसे अधिक सेक्टर में सिंचाई होती है। इससे किसानों की आमदनी बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने भी किसानों को बजट में बड़ी सौगात दी है, हम भी बजट में आने वाले भी दिनों में किसानों को एक वड़ी सौगात देंगे।

नर्मदा जयंती के अवसर पर की मां नर्मदा की पूजा

मुख्यमंत्री ने नर्मदा जयंती के अवसर पर सेठानी घाट, जिला नर्मदापुरम में आयोजित मां नर्मदा जन्मोत्सव (Narmada Jayanti 2025) एवं गौरव दिवस कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने विधिवत रूप से मां नर्मदा की पूजा की और जनता को नदियों को साफ एवं स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की दी जानकारी

सीएम ने वहां मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल 6 फरवरी को हरदा में पटाखा फैक्ट्री में एक ब्लास्ट हुआ था जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इसके बाद मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने विशेष अभियान चलाया एवं मरीज को इलाज के लिए 100 एंबुलेंस भेजी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की और पूरे मध्य प्रदेश में हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सुविधा शुरू की गई। हरदा में कार्यक्रम (Narmada Jayanti 2025) के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 316.20 करोड़ रूपये के 118 कार्यों का शुभारम्भ किया। साथ ही 130.32 करोड़ रूपये की लागत के 21 कार्यों का भूमि पूजन किया गया जबकि 185.87 करोड़ रूपये लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण किया गया।

(हरदा से अर्जुन देवड़ा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Budget For MP Farmers: खुशहाली वाला बजट, किसानों के लिए KCC लिमिट बढ़ाई, 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

Swaminarayan Temple Dhanteras: धनतेरस पर श्री स्वामीनारायण मंदिर में मां लक्ष्मी के चरण सिंदूर दर्शन से मिलता है सौभाग्य

Mandre Ki Mata Temple: सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं ‘मांढरे की माता’, इनके दर्शन मात्र से मिलती है अद्भुत शांति

Tags :

.