नर्मदापुरम में स्कूल में नाबालिग छात्र के साथ सामूहिक यौन शोषण, 5 छात्र 2 साल से कर रहे थे गंदा काम
Narmadapuram Crime News नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक स्कूल में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक नामी शासकीय स्कूल में एक नाबालिग छात्र के साथ सामूहिक यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि 8वीं कक्षा के छात्र के साथ उसी स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले पांच सीनियर छात्रों ने घटना को अंजाम दिया। इस घटना को अंजाम देने वाले छात्र भी नाबालिग हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
2 साल से पांच नाबालिग कर रहे थे गंदा काम
जानकारी के अनुसार पांचों नाबालिग आरोपी करीब 2 साल से पीड़ित छात्र के साथ घिनौना काम कर रहे थे। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब कक्षा के दूसरे छात्रों को इसका पता चला, जिसके बाद वह पीड़ित छात्र पर तंज कसने लगे। इस बात को लेकर पीड़ित छात्र डिप्रेशन में चला गया। तबीयत खराब होने पर पिता हॉस्टल से पीड़ित छात्र को घर ले गए। धीरे-धीरे परिजनों के द्वारा पूछताछ करने पर पीड़ित छात्र ने घटना बारे में जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित छात्र के पिता (Narmadapuram Crime News) ने स्कूल के प्राचार्य को इस पूरे मामले में शिकायत की और संबंधित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
स्कूल प्रबंधन पर आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप
शिकायत मिलने पर विद्यालय के प्राचार्य ने पीड़ित छात्र के परिजन को आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन, आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित छात्र ने स्कूल से अपनी टीसी ले ली। वहीं, सोमवार, 2 सितंबर तक कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित छात्र के पिता ने देहात थाने में शिकायत देकर आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। फिलहाल देहात थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित छात्र की पूरी बात सुनने के बाद सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित छात्र से हॉस्टल के छात्रों पर यौन शोषण का आरोप
वहीं, देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने ममले की पुष्टि करते हुए कहा, "नर्मदापुरम के एक विद्यालय में पीड़ित नाबालिग छात्र ने जुलाई 2022 में प्रवेश लिया था। वह विद्यालय के हॉस्टल में ही रहता था। नाबालिग के क्लास में पढ़ने वाले उसके दोस्त और कुछ सीनियर छात्रों ने 2022 में उसके साथ यौन (Narmadapuram Crime News) शोषण किया। फिर दोबारा 2022 में ही नाबालिग के साथ उन्हीं छात्रों ने उसके साथ यौन शोषण किया।"
आरोपी पांचों नाबालिग छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
इसके साथ ही देहात थाना प्रभारी ने कहा "अंतिम बार दिसंबर 2023 में फिर नाबालिग के साथ छात्रों ने यौन शोषण (Minor student misdeeds) किया। पीड़ित छात्र की शिकायत पर देहात पुलिस ने पांचों नाबालिग छात्रों के खिलाफ धारा 377, 294, 323, 506, 34 पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगामी तफ्तीश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: चिटफंड कंपनी सागा ग्रुप की 1000 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में जबलपुर हाई कोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस
ये भी पढ़ें: Drunk Principal Incharge: शराब के नशे में प्रभारी प्राचार्य पहुंच रहे कॉलेज, छात्र ने वीडियो बनाकर किया वायरल