Narmadapuram Crime News: 5 दिन से लापता छात्र का शव मिला, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम। शहर में होरियापुर गांव के पास एक खेत में एक छात्र का शव मिला है। छात्र एसपीएस केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ता था और पिछले पांच दिन से लापता था। शव मिलने की खबर (Narmadapuram Crime News)...
narmadapuram crime news  5 दिन से लापता छात्र का शव मिला  परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम। शहर में होरियापुर गांव के पास एक खेत में एक छात्र का शव मिला है। छात्र एसपीएस केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ता था और पिछले पांच दिन से लापता था। शव मिलने की खबर (Narmadapuram Crime News) मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने शव को गड्डे से निकलवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया है।

पांच दिन से लापता था छात्र, लोगों के आक्रोश के चलते अस्पताल को बना दिया छावनी

अब तक मिली जानकारी के अनुसार एसपीएम केंद्रीय विद्यालय के छात्र का जो पिछले पांच दिन से लापता था, का शव गुरुवार को होरियापिपर गांव के पास एक गढ्ढे में मिला है। छात्र का शव एक खेत के किनारे पर आठ फीट गहरे गड्ढे में क्षत विक्षत हालत में पड़ा था। शव की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को गढ्ढे से निकलवाया। छात्र की संदिग्ध हालत में मौत से परिजनों और गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया जिसके चलते शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के लिए जिला अस्पताल के पीएम रूम को छावनी में तब्दील करना पड़ा।

परिजनों ने कहा, प्रेम प्रसंग के कारण हुई है हत्या!

परिजनों का मानना है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। परिवार ने कुछ लोगों पर शक जताते हुए उन पर केस दर्ज करने की मांग की है। तब तक के लिए डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया है। देर शाम तक परिजन एवं मीणा समाज के काफी लोग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात पर अड़े रहें। इस दौरान अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को मॉर्चुरी में रखवाया। वही युवक की एक सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रही है जिसमे may be in next life लिखा है। परिवार ने प्रेम प्रसंग में हत्या का संदेह जताते हुए लड़की के परिजनों के खिलाफ शिकायत दी है।

पुलिस ने दी यह जानकारी

पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक छात्र हर्ष मीणा 18 अगस्त को कोचिंग का कहकर घर से निकला था। शाम 5 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने 19 अगस्त को छात्र के 24 घंटे से लापता होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू की। छात्र की जानकारी नहीं मिलने पर बुधवार को समाज के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर छात्र का पता लगाने की मांग की थी। एक दिन बाद हर्ष का शव मिल गया जिसमें कीड़े लग गए थे।

आशुतोष मिश्रा, एडिशनल एसपी नर्मदापुरम ने बताया कि लापता होने के तीसरे दिन उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी होरियापीपर के पास नहर किनारे मिली थी। जिस जगह स्कूटी मिली थी, उससे कुछ दूरी पर गुरुवार को खेत के गड्ढे में युवक की लाश मिली है। पांचवें दिन युवक की लाश मिलने से परिजनों सहित समाज के लोगों में आक्रोश है। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हमें 24 घंटे का आश्वासन दिया है। हमारी मांग है कि लडक़ी के पिता और उनके परिवार के पांच लोगों की सुबह तक गिरफ्तारी होना चाहिए नहीं तो हम तब तक बॉडी लेकर नहीं जाएंगे।

नर्मदापुरम विधायक भी मौके पर पहुंचे

शव मिलने की खबर मिलने पर नर्मदापुरम विधायक सीतासरन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा करने की बात कही। साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग भी की। इस दौरान अस्पताल में मीणा समाज के भी सैंकड़ों लोग मौजूद थे। प्रशासन ने अस्पताल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा है।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा

Gwalior Crime News: बेटे और पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, दो घटनाओं से दहला ग्वालियर

Tags :

.