Narmadapuram News: कांग्रेस विधायक बोले, ‘संविधान पर खतरा मंडराया तो खून की नदियां बहा देंगे’
Narmadapuram News: नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव भले ही समाप्त हो चुके हैं लेकिन राजनेता अभी भी पुराने मुद्दों पर जंग लड़ रहे हैं। इसी क्रम में संत रैदास यूथ क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अवसर नर्मदापुरम के इटारसी आए कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बनाए जा रहे संविधान पर जमकर कटाक्ष किया।
मीडिया से चर्चा के दौरान किया मोदी सरकार पर हमला
दतिया के भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया आज एक दिवसीय प्रवास पर नर्मदापुरम (Narmadapuram News) जिले के इटारसी आए हुए है। इस दौरान उन्होंने संत रैदास यूथ क्लब के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए नए संविधान का निर्माण कर रहे हैं जिसका कांग्रेस विरोध करती है।
#Narmadapuram : कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, बोले- संविधान बचाने के लिए खून की नदियां बहा देंगे
नर्मदापुरम जिले के इटारसी दौरे पर पहुंचे दतिया के भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान सामने आया है। मीडिया से चर्चा के दौरान फूल सिंह बरैया ने कहा,… pic.twitter.com/Zivmlqqc2B
— MP First (@MPfirstofficial) February 16, 2025
नर्मदा नदी को खून से रंगने की दी चेतावनी
कांग्रेस विधायक बरैया ने कहा कि यदि संविधान के साथ छेड़छाड़ की गई तो कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मैदान में आएगी। अगर संविधान पर खतरा आया तो हम संविधान को बचाने के लिए खून की नदिया बहा देंगे। नर्मदापुरम (Narmadapuram News) की नर्मदा नदी खून से रंग जाएगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने 2024 का लोकसभा चुनाव संविधान बचाओ के मुद्दे पर लड़ा था हालांकि उसे मनचाही सफलता नहीं मिल पाई और कांग्रेसनीत यूपीए गठबंधन को करारी हार का मुंह देखना पड़ा।
(नर्मदापुरम से इंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP के CM मोहन यादव का भोपाल के साथ दिल्ली में भी बंगला, लुटियंस में 14 अशोक रोड का बंगला अलॉट