Narmadapuram News: ठेके पर पढ़ाने के लिए जा रही महिला टीचर, स्थायी अध्यापक काट रहे मौज!
Narmadapuram News: नर्मदापुरम। जिले में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। यहां पर एक शिक्षक अपने ही स्थान पर एक महिला शिक्षिका से ठेके पर पढ़ाई करवा रहा था। यह महिला पूर्व में स्कूल में अतिथि शिक्षक रह चुकी है। वर्तमान में प्राइवेट महिला शिक्षिका का अतिथि शिक्षक या स्कूल में अध्यापन कराने से संबंधित कोई अनुबंध नहीं है। बावजूद इसके प्राइवेट महिला शिक्षिका स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही है।
प्राइवेट टीचर संभाल रही स्कूल
जब इस बात का खुलासा हुआ तो शिक्षा विभाग की टीम जांच करने के लिए नर्मदापुरम के ग्राम खोकसर में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला पहुंची। यहां शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल में पदस्थ शिक्षक और प्राइवेट शिक्षिका से चर्चा कर मामले की जांच की। दरअसल, ग्राम खोकसर में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के सहायक शिक्षक सुरेश अतुलकर की जगह महिला प्राइवेट टीचर संगीता सवेरिया के पढ़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए तीन शिक्षक हैं। लेकिन, शाला में प्राइवेट महिला टीचर बच्चों को पढ़ाती नजर आ रही है। इस मामले में डीपीसी राजेन्द्र जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम खोकसर में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के सुरेश कुमार अतुलकर एक शिक्षक और उनके स्थान पर कोई एक अन्य शिक्षिका कार्य कर रही है।
ठेके पर टीचर की नियुक्ति
यह शिक्षिका 5 साल पहले से शाला में एक अन्य रिक्त पद के विरुद्ध अतिथि शिक्षक के बतौर कार्य कर रही थीं। रिक्त पद 11 अगस्त 2023 को भर दिया गया है। वहां पर शिक्षक पदस्थ है लेकिन पद भर जाने के बाद भी प्राइवेट शिक्षिका पढ़ा रही हैं। महिला शिक्षिका का कहना है कि वह निशुल्क रूप से अध्यापन का कार्य कर रही हैं। वास्तविक स्थिति की जांच के लिए BRC की टीम से जांच कराई जा रही है।
उनके द्वारा यह प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। यदि जांच के बाद यह तथ्य सामने आता है कि शिक्षक ने अपनी जगह पर पढ़ाने के लिए किसी अन्य को रखा है और वह स्वयं शाला में उपस्थित नहीं होता। तो स्थायी टीचर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यदि शिक्षिका को वह मानदेय के रूप में कोई राशि अपनी ओर से दे रहा है तो वह पूरी तरह से अवैधानिक है। यदि यह जांच में प्रमाणित होता तो शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Anuppur Crime News: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Gwalior Murder News: घर के बाहर खटिया पर सो रही मां-बेटी को मारी गोली, मां की मौत, बेटी घायल