मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Nath Sampraday Controversy: सीएम के बयान के बाद नाथ समाज करेगा उग्र प्रदर्शन, समाधि को लेकर की थी टिप्पणी

Nath Sampraday Controversy: भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ नाथ समाज ने मोर्चा खोल दिया है। बता दें पिछले दिनों नाथ समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा अपनी समाज की समाधि परंपरा को पूरा करने के लिए जमीन की मांग...
07:29 PM Sep 02, 2024 IST | Sandeep Mishra
Nath Sampraday Controversy: भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ नाथ समाज ने मोर्चा खोल दिया है। बता दें पिछले दिनों नाथ समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा अपनी समाज की समाधि परंपरा को पूरा करने के लिए जमीन की मांग...

Nath Sampraday Controversy: भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ नाथ समाज ने मोर्चा खोल दिया है। बता दें पिछले दिनों नाथ समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा अपनी समाज की समाधि परंपरा को पूरा करने के लिए जमीन की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने जमीन नहीं देते हुए नाथ समाज से यह कह दिया कि आप अपनी संस्कृति को छोड़ दो और इसी बात को लेकर अब नाथ समाज मुख्यमंत्री के खिलाफ हो गए हैं। आने वाले दिनों में नाथ समाज सरकार के खिलाफ विरोध को लेकर सड़कों पर आने वाला है।

सीएम ने कही अपनी संस्कृति छोड़ने की बात

मध्य प्रदेश में तकरीबन 35 लाख से अधिक नाथ समुदाय के लोग निवास करते हैं। अपनी पुरानी परंपरा करने के अनुसार नाथ समाज के लोग समाधि लेते हैं। उसको पूरा करने के लिए है नाथ समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जमीन की मांग की थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा नाथ समाज को जमीन न देते हुए यह कह दिया कि आप अपनी संस्कृति बदल लो। जैसे ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बात का जिक्र नाथ समाज के लोगों ने प्रतिनिधि मंडल से कहीं। इसके बाद समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पूरे मामले की जानकारी समाज के अन्य लोगों को दी।

समाज की हुई बैठक

इसके बाद इंदौर में आज नाथ समाज के प्रमुख लोगों की बैठक हुई और बैठक होने के बाद उसमें निर्णय लिया गया है कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, नाथ समाज से जुड़े हुए महंत राजनाथ योगी ने कहा कि हमारी संस्कृति सैकड़ों साल पुरानी है और इसके तहत नाथ समाज के लोगों की मौत हो जाने के बाद उन्हें समाधि दी जाती है।

अभी समाधि स्थल को लेकर जगह नहीं है जिसके चलते नाथ समुदाय के लोग घरों में ही समाधि बना रहे हैं और अपनी संस्कृति को जीवित किए हुए हैं। इसी संस्कृति को जीवित रखने के लिए नाथ समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी थी। अब नाथ समाज का कहना है कि अगर सीएम ने मांफी नहीं मांगी तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें:

अजब MP का गजब गांव, यहां आज भी Good Morning नहीं, नमो-नम: से होती है दिन की शुरुआत, हर कोई करता है संस्कृत में बात

MP Govt Employees News: सरकार की ढील का नतीजा, सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ जबरदस्त नुकसान

Tags :
bhopal news in hindiCM Mohan Yadav appealedcm mohna yadavIndore NewsJitu patwarilast ritesmadhya pradeshmohan yadavmohan yadav appeal to nath samajmp govtMP newsMP Politics newsNath communitynath samaj ki khabar bhopalNath Sampraday Controversynath samudayPolitics newsrites instead of samadhisamadhi madhya pradesh newsएमपी समाचारएमपी सरकारजीतू पटवारीनाथ समाज की खबर भोपालनाथ समुदायभोपाल समाचार हिंदी मेंमध्य प्रदेशमोहन यादवमोहन यादव ने नाथ समाज से अपील कीसीएम मोहन यादव ने अपील कीसीएम मोहना यादव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article