Navgrah Panchkoshi Yatra: खरगोन में नवग्रह पंचकोशी यात्रा शुरू, हजारों यात्री ले रहे हैं भाग
Navgrah Panchkoshi Yatra: खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में गुरुवार सुबह 8 बजे श्री नवग्रह मंदिर में पूजन के बाद "नर्मदे हर" के जयघोष के साथ नवग्रह पंचकोशी यात्रा शुरू हुई। संतश्री नर्मदे हर नयन बाबा मेहरजा ने ध्वज उठाकर अगुवाई की। पंचकोसी यात्रा में आठ हजार से ज्यादा श्रद्धालु पदयात्री शामिल हुए। नवग्रह मंदिर से कुंदा पुल, गणेश मंदिर होकर सराफा बाजार, बस स्टैंड से यात्री खंडवा रोड पहुंचे। यात्रा का पहला पड़ाव संत बोन्दरू बाबा मंदिर परिसर में होगा।
17 वर्षों से लगातार जारी है नवग्रह पंचकोसी यात्रा
वर्ष 2008 में नवग्रहों की शांति, सुख व समृद्धि की कामनापूर्ति के लिए इस यात्रा की शुरूआत की गई थी। इस वर्ष यात्रा का 17वां साल है। यात्रा (Navgrah Panchkoshi Yatra) में बहुत से ऐसे श्रद्धालु भी शामिल हैं जो पिछले दस वर्षों से अधिक समय से यात्रा में शामिल हो रहे हैं। यात्रा के पहले बुधवार को 1 दिन पहले देरशाम तक 6000 से ज्यादा पदयात्री नवग्रह मंदिर परिसर पहुंच गए थे। ठंड के माहौल में यात्रियों ने रात को भजन कीर्तन किए।
#PanchkroshiYatra : ऊँ नमः शिवाय का जयघोष के साथ नवग्रह पंचकोशी यात्रा शुरू
मध्य प्रदेश के खरगोन में स्थित देश के इकलौते श्री नवग्रह मंदिर में पंचक्रोशी पदयात्रा की शुरुआत हो गई है। नवग्रह मंदिर में पूजन बाद ऊँ नमः शिवाय जयघोष के साथ नवग्रह पंचकोशी यात्रा शुरू हुई। संत श्री… pic.twitter.com/VhtNZD2fSb
— MP First (@MPfirstofficial) December 26, 2024
पदयात्रा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली इन लोगों ने
पदयात्रा ने केंद्रीय समिति अध्यक्ष शंकरलाल यादव, संरक्षक राधेश्याम शर्मा व प्रभारी राजेंद्र शर्मा, पंडित लोकेश जागीरदार, संतोष मारू भी शामिल हैं। ठंड को देखते हुए प्रशासन से मंदिर परिसर में बिजली, पानी, बिछात, अलाव की व्यवस्था जुटाई। इनके अलावा भी काफी मात्रा में स्थानीय लोग यात्रा (Navgrah Panchkoshi Yatra) में शामिल हो रहे हैं और व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम
MP Govt Debt: मोहन सरकार फिर ले रही 5 हजार करोड़ का कर्ज, मुफ्त रेवड़ियों के लिए फिर लिया कर्ज?