Neemuch Local News: बेटी ने की लव मैरिज तो मुर्गे की गर्दन उड़ाकर किया टोटका, फिर मांगे 30 लाख रुपए

युवती के परिवार ने उसके नाम का मुर्गा काटा। जब वह तड़पा तो जल छोड़ते हुए पूरा परिवार बोलता रहा कि एक महीने में बेटी को नहीं लौटाया तो बेटी का पति या परिवार ऐसे तड़पेगा जैसे मुर्गा तड़प रहा है।
neemuch local news  बेटी ने की लव मैरिज तो मुर्गे की गर्दन उड़ाकर किया टोटका  फिर मांगे 30 लाख रुपए

Neemuch Local News: नीमच। मध्य प्रदेश के मालवा में नीमच मंदसौर जिलों में देह व्यापार करने वाले एक समाज विशेष में अब भी कुप्रथाओं का बोलबाला है। समाज से जुड़े परिवारों की जो युवतियां इस दलदल से बाहर निकलना चाहती हैं, उनकी राह में समाज ही नहीं बल्कि उनका परिवार इतने कांटे बिछा देता है कि उन्हें सामाजिक दायरे के बाहर कदम रखने से पहले भी सौ बार सोचना पड़ता है। हैरान कर देने वाला एक ऐसा ही मामला नीमच में भी सामने आया है।

युवती ने अपनी पसंद से की थी लव मैरिज

नीमच (Neemuch Local News) में बांछड़ा समुदाय में देह व्यापार की कुपरम्परा आज भी जीवित है। इस कुप्रथा को छोड़कर एक युवती ने अपनी ही जाति के मनपसंद युवक से शादी कर ली और देह के दलदल की दहलीज छोड़ वह पति के घर चली गई। इधर बेटी की कमाई पर ऐशो आराम करने वाले उसके माता-पिता और पंचों के सीने पर तो जैसे सांप लौट गए। अपनी रोज की कमाई हाथों से फिसलती देख उन्होंने कुप्रथा का सहारा लिया।

काला जादू कर बेटी के ससुराल वालों को डराया

इस कुप्रथा के अनुसार युवती के परिवार ने उसके नाम का मुर्गा काटा। जब वह तड़पा तो जल छोड़ते हुए पूरा परिवार बोलता रहा कि एक महीने में बेटी को नहीं लौटाया तो बेटी का पति या परिवार ऐसे तड़पेगा जैसे मुर्गा तड़प रहा है। जाति पंचायत (Neemuch Local News) की मदद से बेटी और उसके ससुराल वालों का हुक्का पानी बंद करने का फरमान भी जारी कर दिया। यही नहीं, यह भी शर्त रखी कि बेटी को न लौटाने की दशा में 30 लाख रुपये देने होंगे। अब युवती ने इस पूरे मामले को लेकर एसपी से गुहार लगाई है। नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल

Gwalior Crime News: ग्वालियर में न्यायालय ने महिला को सुनाई 4 साल की सजा, जिंदा पति को मरा बताकर रचा ली दूसरी शादी

Gwalior Rape Case: सगाई तुड़वाने की धमकी देकर नाबालिग छात्रा से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

Tags :

.