Neemuch News: सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने जला दिए बरामद पैकेट, पल भर में 8600 करोड़ रुपए हुए स्वाहा

देश में नीमच-मंदसौर जिले को अफीम की खेती के लिए जाना जाता है। यहां बड़ी मात्रा में अफीम का उत्पादन किया जाता है।
neemuch news  सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने जला दिए बरामद पैकेट  पल भर में 8600 करोड़ रुपए हुए स्वाहा

Neemuch News: नीमच। अक्सर हम अखबारों में ड्रग्स पकड़े जाने और फिर उन्हें नष्ट करने की खबरें पढ़ते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें किस तरह नष्ट किया जाता है। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़ी गई ड्रग्स को इस तरह नष्ट किया जाता है कि पर्यावरण पर उसका गलत प्रभाव नहीं पड़े और वह कुशलतापूर्वक नष्ट भी हो जाए। मध्य प्रदेश के नीमच में आज लगभग 78 टन ड्रग्स को विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया गया है। नष्ट की गई ड्रग्स की कीमत लगभग 8600 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उज्जैन जिले के सभी थानों के करीब 456 मामलों में जब्त डोडाचुरा, अफीम, स्मैक, एमडीएम, गांजा, चरस सहित अन्य मादक पदार्थ जब्त किए थे, जिन्हें हाल ही नष्ट किया गया है।

अफीम की खेती और मादक पदार्थों के लिए कुख्यात है नीमच

आपको बता दें कि देश में नीमच-मंदसौर जिले को अफीम की खेती के लिए जाना जाता है। यहां बड़ी मात्रा में अफीम का उत्पादन किया जाता है। नीमच जिले में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े मामले आये दिन आते सामने आते रहते हैं। पुलिस भी लगातार बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम, डोडाचूरा, गांजा आदि जब्त करने की कार्रवाई करती रहती है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 11 जनवरी से 25 जनवरी तक ड्रग्स डिस्पोजल पखवाड़ा (Drugs Disposal Pakhwada) मनाया जा रहा है।

पुलिस ने जलाई 8600 करोड़ रुपए की 78 टन ड्रग्स

उज्जैन जिला पुलिस ने इसी कड़ी में गुरुवार को नीमच जिले (Neemuch News) के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विक्रम सीमेंट फैक्ट्री अल्ट्राटेक के सीमेंट प्लांट के बॉयलर में आज गुरुवार को 10 प्रकार के मादक पदार्थ को नष्ट किया। नष्ट की गई ड्रग्स की कुल मात्रा 78 टन है जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 8600 करोड रुपए आंकी जा रही है। ड्रग्स नष्टिकरण की इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में वाहनों में पुलिस द्वारा गत वर्ष जप्त किये गए अवैध मादक पदार्थ को लाया गया।

उज्जैन जोन के आईजी उमेश कुमार ने दी यह जानकारी

उज्जैन जोन के 7 जिलों नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, देवास, शाजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में जप्त किए गए मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। इस दौरान उज्जैन जोन के आईजी उमेश कुमार योगा रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह सहित चार जिलों के एसपी और बड़ी संख्या में डीएसपी थाना प्रभारी करीब 200 पुलिसकर्मी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Neemuch News) के अधिकारियों की मौजूदगी में भी नस्तीकरण की प्रक्रिया की गई।

(नीमच से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MDMA Drug Factory: मंदसौर में MDMA ड्रग बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, संतरे के बगीचे में चल रहा था ड्रग्स का काला धंधा

Indore Drugs News: नशा कर लड़कियों के कपड़े पहनता था डॉक्टर, कर्जा लेकर खरीदी थी ड्रग्स

Balaghat Crime News: मुर्गी के लिए भाई ने बहन के गले पर चला दी कुल्हाड़ी, हुई मौत

Tags :

.