Sanjay Gandhi Memorial Hospital: अस्पताल परिसर में ही जीवित नवजात शिशु को खा रहे थे कुत्ते, जान बचाने की जगह देखते रहे कर्मचारी!

Sanjay Gandhi Memorial Hospital: रीवा। जिले के संजय गांधी मेमोरियल चिकित्सालय में सिटी स्कैन सेंटर के पीछे एक जीवित नवजात बच्ची को कुत्ते नोच कर खा रहे थे। 
sanjay gandhi memorial hospital  अस्पताल परिसर में ही जीवित नवजात शिशु को खा रहे थे कुत्ते  जान बचाने की जगह देखते रहे कर्मचारी

Sanjay Gandhi Memorial Hospital: रीवा। जिले के संजय गांधी मेमोरियल चिकित्सालय में सिटी स्कैन सेंटर के पीछे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जीवित नवजात बच्ची को कुत्ते नोच कर खा रहे थे। नवजात बच्ची के पास कुत्तों का एक बड़ा झुंड उसे नोच कर खा रहा था और उस समय अस्पताल के कई कर्मचारी इस दृश्य को देख रहे थे। लेकिन, किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं उठाई।

नवजात को नोचते रहे कुत्ते

यह घटना सुबह लगभग 10:30 बजे की थी। जब नवजात बच्ची को कुत्ते खा रहे थे। ठीक इसी दौरान कुछ मीडिया कर्मियों की नजर उस नवजात बच्ची पर पड़ी तो मीडिया कर्मियों ने इस घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी। इसके बाद आनन-फानन मे अस्पताल के कुछ कर्मचारी आए और नवजात बच्ची के शव को पॉलिथीन में भरकर ले गए। ऐसे कयास लगाई जा रहे हैं कि नवजात बच्ची का जन्म रात को ही हुआ था लेकिन मीडियाकर्मियों का दावा है कि जब उन्होंने नवजात बच्ची को कुत्तों के द्वारा खाते हुए देखा तब बच्ची जीवित अवस्था में थी।

अस्पताल प्रबंधन में मचा हड़कंप

इस पूरी घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सुरक्षाकर्मी और जिम्मेदार अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना की जानकारी जूटाने में लगे हुए हैं। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सारी जांच की पुष्टि एक कमरे में ही चल रही है। इस दौरान जब मीडिया कर्मियों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे एक को देखने का प्रयास किया गया तो अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सीसीटीवी कैमरा के फुटेज नहीं दिखाए गए।

इस घटना के बाद संजय गांधी चिकित्सालय प्रबंधन की एक बार फिर से घोर लापरवाही देखने को मिली। ऐसा बताया जा रहा है कि जीवित अवस्था में नवजात शिशु तड़प रही थी लेकिन उसे बचाने वाला कोई नहीं था। फिलहाल, देखना होगा कि आगे किस तरह की कार्रवाई होती है?

यह भी पढ़ें: Riders In The Wild: राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 के तहत 25 बाइकर्स पहुंचे खजुराहो, पर्यटन के 'ऑफ बीट डेस्टिनेशन' को करेंगे प्रमोट 

यह भी पढ़ें: Electricity Department Raided: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा बंगला, बिजली विभाग ने मारा छापा

Tags :

.