Nitendra Singh Rathore: विधायक नितेंद्र राठौर ने ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक, नई रणनीति पर हुई चर्चा
Nitendra Singh Rathore: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सोशल मीडिया की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पृथ्वीपुर विधायक एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेशाध्यक्ष नितेंद्र सिंह राठौर (Nitendra Singh Rathore) ने की थी। बैठक में आने वाले समय में पार्टी किस रणनीति पर और कैसे काम करेगी, इसकी कार्ययोजना तैयार की गई।
कुछ दिन पूर्व ही नितेन्द्र बने है सोशल मीडिया विभाग के प्रदेशाध्यक्ष
बैठक में राज्य कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर एवं प्रदेश समन्वयकगण सर्व चंचलेश व्यास, अभिनव बरोलिया, असदउद्दीन, अपूर्व भारद्वाज उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही विधायक नितेंद्र सिंह राठौर को प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है और उनके नेतृत्व में यह पहली बैठक थी।
इसलिए बैठक है महत्वपूर्ण
राज्य में आने वाले समय में होने वाले उपचुनावों में दमदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ पार्टी राज्य में अपनी जड़ों को मजबूती से जमाना चाहती है। गौरतलब है कि पिछले विधासनभा चुनाव तथा लोकसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं था जिसकी वजह से उसे काफी सीटों का नुकसान भी झेलना पड़ा और भाजपा यहां पर क्लीन स्वीप की स्थिति में पहुंच सकी।
पार्टी अपनी इन्हीं कमियों को दूर करने और संगठन को मजबूत करने के लिए ही नई रणनीति बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसी क्रम में इस मध्य प्रदेश कांग्रेस की इस बैठक का आयोजन किया गया था। आने वाले समय में सत्ताधारी पार्टी के प्रचार-प्रसार का किस तरह मुकाबला किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें:
MP Govt Employees News: सरकार की ढील का नतीजा, सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ जबरदस्त नुकसान