Chhindwara News: अब छिंदवाड़ा के होंगे तीन टुकड़े, पांढुर्ना के बाद जुन्नारदेव भी बन सकता है नया जिला

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में सियासी उठा पटक के बीच अब मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने छिंदवाड़ा से विभाजित कर जुन्नारदेव को जिला बनाने के लिए कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। कुछ दिनों पहले भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री मोहन...
chhindwara news  अब छिंदवाड़ा के होंगे तीन टुकड़े  पांढुर्ना के बाद जुन्नारदेव भी बन सकता है नया जिला

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में सियासी उठा पटक के बीच अब मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने छिंदवाड़ा से विभाजित कर जुन्नारदेव को जिला बनाने के लिए कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। कुछ दिनों पहले भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) से मिलकर उन्हें जुन्नारदेव को जिला बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। वहीं, छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू भी जुन्नारदेव को जिला बनाने की मांग का समर्थन कर चुके हैं। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

तीन जिलों में बंट जाएगी लोकसभा और विधानसभा

दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांढुर्णा को छिंदवाड़ा से विभाजित कर एक नया जिला बनाया था। जिससे छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में दो जिले हो गए थे। छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 7 विधानसभा सीटें पहले एक ही जिले में आती थी। पांढुर्णा जिला बनाने के बाद दो जिलों में लोकसभा और विधानसभा सीटें विभाजित हो गई। अब अगर जुन्नारदेव जिला बनता तो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट 3 जिलों में विभाजित हो जाएगी। जानकारी है कि छिंदवाड़ा भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक और मनीष साहू ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो में मुख्यमंत्री मोहन यादव को जुन्नारदेव को जिला बनाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव में जुन्नारदेव जिले में शामिल तहसीलों, क्षेत्रफल, कृषि भूमि, राजस्व के स्रोतों समेत तमाम जानकारी भी दी गई थी।

जुन्नारदेव को जिला बनाने की पूरी मांग

जुन्नारदेव को जिला बनाने का प्रस्ताव देने वाले बंटी साहू का कहना है कि वह लोग लंबे समय से जुन्नारदेव को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं और कई बार आंदोलन भी हो चुका है। "कन्हान बचाओ-व्यापार बचाओ जुन्नरदेव - को जिला बनाओ" इस प्रकार के नारे भी जिले में लगातार लगाते रहते हैं। दरअसल, जुन्नारदेव उद्योग और राजस्व से लिहाज से जुन्नरदेव मजबूत क्षेत्र है। यहां पर कोयला खदान और तमाम चीजें हैं और राजस्व विभाग का भी बड़ा योगदान रहता है। साथ ही आदिवासी अंचल के विकास को लेकर भी जुन्नरदेव को जिला बनाने की मांग उठती रही है।

यह भी पढ़ें:

Prabhat Jha Passed Away: कौन थे प्रभात झा? पत्रकारिता से शुरुआत और बीजेपी मुखपत्र के संपादक बनने से MP अध्यक्ष बनने तक का सफर

Indore News: आरएसएस पर केंद्र सरकारों द्वारा लगाया गया प्रतिबंध असंवैधानिक- हाई कोर्ट

Prabhat Jha Passed Away: MP भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन, गुरुग्राम में ली आखिरी सांस

Tags :

.