Nursing Collage Singrauli: मोटी फीस देने के बाद भी परेशान हो रहे नर्सिंग छात्र, कॉलेज प्रबंधन नहीं करा रहा समय पर परीक्षा

Nursing Collage Singrauli: सिंगरौली। प्रदेश में नर्सिंग घोटाले की आग अभी तक शांत नही हुई है। विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर सत्ताधारियों को लगातार घेरने का काम किया। इसके बाद भी कुछ नर्सिंग कॉलेज अभी भी सुधरने का नाम...
nursing collage singrauli  मोटी फीस देने के बाद भी परेशान हो रहे नर्सिंग छात्र  कॉलेज प्रबंधन नहीं करा रहा समय पर परीक्षा

Nursing Collage Singrauli: सिंगरौली। प्रदेश में नर्सिंग घोटाले की आग अभी तक शांत नही हुई है। विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर सत्ताधारियों को लगातार घेरने का काम किया। इसके बाद भी कुछ नर्सिंग कॉलेज अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सिंगरौली नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि उनका एडमिशन पिछले साल हुआ था लेकिन परीक्षा अभी तक नहीं हुई। उन्होंने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई।

कॉलेज की मनमानी से छात्र परेशान:

दरअसल, सिंगरौली के पास विंध्यनगर रोड स्थित एक नर्सिंग कॉलेज बना हुआ है। यहां आस पास के बच्चे मेडिकल की पढ़ाई का सपना लेकर दूर-दूर से आते हैं। लेकिन, कॉलेज प्रबंधन की मनमानी के चलते स्टूडेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज में उनका एडमिशन हुए एक साल हो गया है लेकिन अभी तक उनकी परीक्षा नहीं कराई गई। साथ ही कॉलेज मैनेजमेंट से सवाल करने पर कोई सार्थक जवाब भी नहीं मिल रहा है। पीड़ित छात्रों का कहना है कि उन्हें बताया जा रहा है कि इस साल फिर से इंटर्नल एग्जाम फेस करो उसके बाद ही अगली परीक्षा होगी। वहीं, कॉलेज छोड़ने वालों की फीस भी वापस नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई में लगाई गुहार:

नर्सिंग कॉलेज मैनेजमेंट के इस तरह के रवैए से कई छात्रों का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है। मोटी रकम वसूलने के बाद भी छात्रों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। कॉलेज के इस लचर व्यवहार से परेशान छात्रों ने परेशान होकर कलेक्ट्रेट का रुख किया। छात्रों ने जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी समस्या को कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के सामने रखा। उन्होंने तत्काल एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जांच के बाद कॉलेज पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सवाल यह भी है कि क्षेत्र में जो कॉलेज चल रहे हैं क्या उनके पास मान्यता है भी या नहीं?

यह भी पढ़ें: MP Board Exam Date 2024: एमपी बोर्ड ने जारी किया 10th, 12th का एग्जाम डेट टाईम टेबल 

यह भी पढ़ें: Indore News: बांग्लादेश में मचे घमासान पर एमपी में हुआ हंगामा, नेताओं ने एक-दूसरे पर साधा निशाना

Tags :

.