Jagadamba Idol Stolen: नवरात्रि के पहले दिन मां जगदंबा की मूर्ति चोरी, मंदिर को किया क्षतिग्रस्त

Jagadamba Idol Stolen: सीधी। आदिवासी अंचल कुसमी के इकलौते आस्था का केंद्र माने जाने वाले तुरनाथ धाम में स्थित पार्वती मंदिर को अज्ञात लोगों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही मंदिर की मूर्ति को भी चोरों के द्वारा...
jagadamba idol stolen  नवरात्रि के पहले दिन मां जगदंबा की मूर्ति चोरी  मंदिर को किया क्षतिग्रस्त

Jagadamba Idol Stolen: सीधी। आदिवासी अंचल कुसमी के इकलौते आस्था का केंद्र माने जाने वाले तुरनाथ धाम में स्थित पार्वती मंदिर को अज्ञात लोगों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही मंदिर की मूर्ति को भी चोरों के द्वारा चुरा लिया गया। सीधी जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर की दूरी पर जंगलों के बीच तुरनाथ धाम स्थित है। जहां मां भगवती के साथ भोलेनाथ विद्यमान हैं। प्रसिद्ध तुर्रानाथ धाम में माता का एक प्राचीन मंदिर था, जो कि लगभग 1000 साल से भी ज्यादा पुराना बताया गया। उसकी कलाकृतियां बेहद ही प्राचीन है और वह एक बड़े से चट्टान को काटकर उस मंदिर का निर्माण किया गया।

नवरात्रि के दिन चोरी

लगभग 10 टन से ज्यादा का मंदिर का वजन था। मूर्ति को नवरात्रि के पहले ही दिन चोरी कर लिया गया। हालांकि, कुछ अवशेष अभी भी मंदिर के बचे हुए हैं। वहीं, पास के ही रहने वाले दयाराम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज से 3 दिन पहले मैं वहां गया हुआ था। उस समय तो मंदिर वहां पर मौजूद था। लेकिन आज सुबह जब मैं मां के दर्शन करने पहुंचा तो मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिला। मंदिर की जगह पर जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदा हुआ दिखाई दे रहा है। मूर्ति गायब है और मंदिर के अवशेष मात्र बचे हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि शायद यह मामला पुराना है, पर किसी ने देखा नहीं है। मामले की जानकारी आज लगी है जहां मूर्ति और मंदिर गायब है। यह मंदिर जंगल के बीचों-बीच है जिसकी वजह से लोगों को पता नहीं चला। साथ ही वन विभाग के अंतर्गत यह आती है। इसलिए वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

India Bangladesh T20 Match: भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर भाजपा नेता का बड़ा बयान, BCCI को बताया जिम्मेदार

IND vs BAN KL Rahul: केएल राहुल की दमदार वापसी, सिर्फ इतनी गेंदों पर फिफ्टी ठोक बनाया ये रिकॉर्ड

Tags :

.