Panna Crime News: युवती का अपहरण कर डेढ़ साल तक किया रेप, फिर दूसरे को बेचा
Panna Crime News: पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र से एक युवती का अपहरण कर महाराष्ट्र के पूना ले जाकर डेढ़ साल तक बंधक बनाकर हवस का शिकार बनाने और मन भरने पर दूसरे को बेच देने का मामला (Panna Crime News) सामने आया है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटी युवती ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
शौच के लिए गई, तब किया था अपहरण
मीडिया से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने बताया कि 15 मार्च 2023 को शाम लगभग 6-7 बजे उसकी बेटी अपने घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गई थी जो वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर 15 मार्च 2023 को थाना शाहनगर में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज करवाई थी जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद 20 अगस्त 2024 को पुत्री का फोन आया।
पीड़िता ने फोन पर अपने पिता को बताया कि रघुवीर यादव उर्फ (बेटा) अपने एक अन्य साथी के साथ मेरा अपहरण कर पूना ले गया था। वहां वह पीड़िता के साथ जबरन शरीरिक संबंध बनाता रहा, मन भरने पर पुष्पेन्द्र गुप्ता को बेच दिया। पुष्पेन्द्र भी उसका शारीरिक शोषण करता रहा एवं मुझे नशे का इंजेक्शन देता रहा। उसने कोर्ट मैरेज के लिए दबाव बनाया और उसे पन्ना लेकर आ रहा था तभी पीड़िता ने किसी तरह मौका पाकर परिजनों को फोन कर दिया। आज जब पीड़िता का पिता पन्ना की पुरानी कचहरी पहुंचा तो पीड़िता वहां मिल गई, परन्तु तभी पुष्पेन्द्र गुप्ता, उसका पिता एवं भाई भाग गए।
न्याय के लिए पहुंची पुलिस अधीक्षक के कार्यालय
पीड़िता ने बताया कि वह घटना वाले दिन अपने घर से शौच के लिए गई थी। लौटते समय जब वह हैंडपंप में हाथ पैर धो रही थी, तभी आरोपियों ने उसे बेहोश करके अगवा कर लिया और पूना महाराष्ट्र ले गए। वहां उसे कमरे में बंद कर बेहोशी का इंजेक्शन देते रहे और डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण किया। इसके बाद उसे दूसरे के हाथों बेच दिया जो शारीरिक शोषण करने के साथ-साथ कोर्ट मैरिज का भी दवाब डाल रहा था। अपहरणकर्ताओं की पकड़ से छूटने के लिए उसने कोर्ट मैरिज के लिए हामी भर दी और पन्ना पहुंचने से पहले पिता को फोन कर दिया जिससे उसके पिता मौके पर पहुंच गए और आरोपी भाग खड़े हुए। इसके बाद वह परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार (Panna Crime News) लगाने पहुंची।
पुलिस ने जांच शुरू की
इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़िता एवं उसके परिवार के द्वारा शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है। पीड़िता के बयान के आधार पर महिला थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द से जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: