Panna News: कुदवा की रोटी खाने से दो परिवारों के 9 लोग बीमार, जिला अस्पताल रेफर

Panna News: पन्ना जिले के गुन्नौर में दो परिवारों को कुदवा की रोटी खाना महंगा पड़ गया। कुशवाहा और विश्वकर्मा परिवार के 9 लोग बीमार हो गए।
panna news  कुदवा की रोटी खाने से दो परिवारों के 9 लोग बीमार  जिला अस्पताल रेफर

Panna News: पन्ना। जिले के गुन्नौर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बिल्हा में दो परिवारों को कुदवा से बनी रोटी खाना महंगा पड़ गया। दोनों ही परिवारों के नौ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिन्हें आनन-फानन में प्राथमिक उपचार (Panna News) के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में भर्ती करवाया गया। उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

कुदवा की रोटी खाने से बीमार

बता दें कि घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुशवाहा परिवार के द्वारा कुदवा का आटा पिसवाया गया था। पड़ोस में रहने वाले विश्वकर्मा परिवार के द्वारा कुशवाहा परिवार से कुदवा का आटा खाने के लिए मांगा। दोनों ही परिवारों ने उस आटे से बनी रोटी बनाकर खाई। इसके बाद देखते ही देखते परिवार वालों को उल्टी और चक्कर की शिकायत होने लगी। (Panna News)

तबियत खराब होने के बाद अस्पताल भर्ती

इसके बाद परिजन उन्हें गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। कुशवाहा परिवार के 7 और विश्वकर्मा परिवार के 2 लोग कुदवा के आटे की रोटी खाने से बीमार हुए हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि, अभी सभी का उपचार जिला अस्पताल (Panna News) में जारी है। अगर आप भी किसी तरह के आटे की रोटी खाते हैं तो पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें। आटा काफी दिन पुराना नहीं होना चाहिए। साथ ही वह खुले में नहीं रखा हो। या फिर ज्यादा दिन रखा आटा भी आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Youth Suicide Indore: ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे के कर्ज में फंसे युवक ने सल्फास खाकर दी जान

यह भी पढ़ें: Foreign Tourists Burhanpur: इटली से आए सैलानियों ने किए बुरहानपुर स्मारकों के दीदार, दिल हुआ बाग-बाग

Tags :

.