Panna Sarpanch: पति ने बात नहीं मानी तो नदी में कूदी महिला सरपंच, मीडिया ने किए सवाल तो पति भड़का

महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसने अपने पति से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।
panna sarpanch  पति ने बात नहीं मानी तो नदी में कूदी महिला सरपंच  मीडिया ने किए सवाल तो पति भड़का

Panna Sarpanch: खजुराहो। मध्य प्रदेश में पन्ना जिले की एक महिला सरपंच द्वारा छतरपुर पन्ना बॉर्डर पर मौजूद केन नदी पुल से छलांग लगा कर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। महिला पन्ना के गुनौर तहसील क्षेत्र के वमुराह गांव की सरपंच है। नदी में छलांग लगाते देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मढ़ला और चंद्रनगर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए छतरपुर जिले के चंद्रनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां अभी महिला का इलाज किया जा रहा है।

पति के बात नहीं मानने से थी नाराज, राहगीरों ने बचाई जान

महिला ने बताया कि वह सरपंच है और पति बात नहीं मानता था तो टेंशन में थी इसलिए गुस्से में नदी में कूद गई। फिलहाल घटना की वजह अज्ञात है एवं इस मामले पर महिला सरपंच के पति और लड़के कुछ भी कहने से बच रहे हैं। महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसने अपने पति से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। महिला बोली, पति बात नहीं मानता है तो टेंशन और गुस्से में आकर यह कदम उठाया। महिला का नाम शीला दहायत बताया जा रहा है और वह गुनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत वमुराह की वर्तमान सरपंच (Panna Sarpanch) है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां से गुजर रहे आसपास के राहगीरों ने जैसे ही महिला सरपंच को नदी में कूदते देखा, वैसे ही तत्काल पुलिस को सूचित किया जिससे उसकी जान बच गई।

महिला सरपंच के पति सवाल पूछने पर मीडिया पर ही भड़के

इस पूरे मामले पर जब महिला सरपंच के पति बाबूलाल से बात की गई है, वह फोटो-वीडियो बनाने से मना करने लगे और कुछ भी बोलने से बचने लगे। पति आगबबूला होकर मीडिया के सवालों के जवाब देने के बजाय मीडिया पर ही गरम हो गया और अस्पताल से बाहर भाग खड़ा हुआ। महिला के पुत्र ने बताया कि मेरी मां सरपंच है। इसके आगे उसने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

पुलिस करेगी जांच, महिला खुद कूदी या उसे धक्का दिया गया

बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने बताया कि रविवार शाम महिला के डूबने की खबर मिली थी तो पुलिस प्रशासन ने महिला को राहगीरों की मदद से बचाया और स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने महिला सरपंच (Panna Sarpanch) को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि फंक्शन में परिवार वाले अकेले चले गए थे और महिला को नहीं ले गए थे जिसके बाद वह नाराज थी और महिला केन नदी के पुल पर जाकर कूद गई। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि वह स्वयं कूदी है या उसे किसी ने धक्का दिया है।

केन नदी का पुल बना सुसाइड पॉइंट

छतरपुर पन्ना सीमा में बने केन नदी का पुल इन दिनों सुसाइड पॉइंट की तरह उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन भी यहां होने वाली आत्महत्याओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। पिछले करीब 3 माह के अंदर यहां पर 4 से 5 ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। यहां से लोग बहुत आसानी से नदी में छलांग लगा देते हैं। जानकारी के अनुसार पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत वमुराह की वर्तमान सरपंच शीला दहायत बताई जा रही है। आखिर महिला सरपंच ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया, यह बड़ा सवाल है।

यह भी पढ़ें:

Susner Hospital MP: 5 डॉक्टरों के भरोसे पूरा अस्पताल, पोस्टमार्टम तक के लिए करना पड़ रहा है इंतजार

Gwalior Crime News: पति-पत्नी की जिंदगी में “वो” की एंट्री से मची कलह, आरोपी ने पत्नी, बेटे और सास पर चढ़ा दी कार

MP By-Election News: हार पर रामनिवास सदमे में, पार्टी बोली विजयपुर में तो हम सिर्फ एक बार ही जीते

Tags :

.