Panna Traffic Police: टारगेट के चक्कर में पैदल चलते व्यक्ति का काटा हेलमेट न लगाने का चालान

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने टारगेट पूरा करने के चक्कर में राह चलते एक युवक का हेलमेट न लगाने का 300 रुपये का चालान काट दिया।
panna traffic police  टारगेट के चक्कर में पैदल चलते व्यक्ति का काटा हेलमेट न लगाने का चालान

Panna Traffic Police: पन्ना। मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने टारगेट पूरा करने के चक्कर में राह चलते एक व्यक्ति का हेलमेट न लगाने का 300 रुपये का चालान काट दिया। घटना के बाद पीड़ित युवक ने एसपी कार्यालय पहुंच कर एसपी को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिसकर्मी जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए थाने

पीड़ित व्यक्ति सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि विगत दिनांक 4 जनवरी को वह अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देने बहादुरगंज की तरफ जा रहा था। तभी वापस आते समय पीछे की तरफ से पुलिस (Panna Traffic Police) की गाड़ी ने उसे रोक लिया। गाड़ी में चार-पांच पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में थे। उन्होंने युवक को जबरन गाड़ी में बैठाया और धमकी देकर अजयगढ़ थाना ले गए, जहां उसे काफी देर तक बैठाए रखा।

बिना गाड़ी के ही चालान भी काट दिया

जब पीड़ित ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसकी बेटी का जन्मदिन है, उसे केक कटवाने जाना है तो पुलिसकर्मियों (Panna Traffic Police) ने वहां खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर लिखकर व्यक्ति पर हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने का 300 रुपये का चालान काट दिया। पीड़ित ने एसपी कार्यालय में पहुंच कर एसपी को आवेदन सौंपा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।

यह भी पढ़ें:

Police Station Temple Case: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पुलिस थानों में मंदिरों को हटाने की मांग करने वाली याचिका खारिज की

Indore Police News: यदि नाबालिग बच्चे शराब पीकर वाहन चलाते मिले तो पैरेंट्स पर होगी कार्रवाई

MP Congress News: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के जीतू पटवारी को लेकर बदले सुर, पहले जताई नाराजगी अब दे रहे सफाई

Tags :

.