Para Olympics 2024: पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को सरकार देगी 1-1 करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी

Para Olympics 2024: भोपाल। पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए मोहन सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। एमपी के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीतकर एमपी और पूरे देश का नाम रोशन किया है। इसलिए सीएम मोहन...
para olympics 2024  पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को सरकार देगी 1 1 करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी

Para Olympics 2024: भोपाल। पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए मोहन सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। एमपी के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीतकर एमपी और पूरे देश का नाम रोशन किया है। इसलिए सीएम मोहन यादव ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए 1-1 करोड़ रूपए देने का एलान किया। मोहन यादव ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने विवेक सागर को ओलंपिक में हॉकी में अच्छे प्रदर्शन के लिए 1 करोड़ रूपए देने का एलान किया, उसी तरह तीनों पैरा ओलंपियन को सरकार 1-1 करोड़ देगी।

खिलाड़ी होंगे सम्मानित

दरअसल, ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले कपिल ने सीएम से मांग की थी कि जिस तरह से आपने प्रदेश के ऑलिपिक में मेडल जीत चुके खिलाड़ियों को नौकरी और सम्मान राशि देने की बात की थी। इसी तरह यदि इनके लिए भी 1 करोड़ की राशि मिल जाए तो उनके हौसले भी बुलंद होंगे। कपिल का कहना है इस पैसे से वे दूसरे बच्चे जो दिव्यांग हैं, उनके लिए खर्च करेंगे और बाकी राशि अपने मां-बाप को देंगे। भोपाल में बीजेपी युवा मोर्चा ने तीनों खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रखा था और इसी सम्मान समारोह में डॉ. मोहन यादव ने उनको इनाम की राशि का ऐलान किया।

पहले सीएम बोले कि उपयुक्त राशि देंगे

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इन खिलाड़ियों का सम्मान किया और उसके बाद इन्हें सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि प्रदेश के वे खिलाड़ी जो पैरा ओलंपिक में पदक जीते हैं उनके लिए एक उचित राशि दी जाएगी। लेकिन, कपिल और बाकी खिलाड़ी अड़ गए और कहा कि जिस तरह से आपने दूसरे ओलंपियन को एक करोड़ राशि देने का ऐलान किया, हमें भी आप दें तो हमारा भी हौसला बढ़ेगा। सीएम ने बिना देर किए एक करोड़ रुपए की राशि देने का ऐलान कर दिया।

कपिल परमार ने जूडो में जीता है कांस्य पदक

कपिल कहते हैं कि मैं भारत में लगातार गोल्ड और दूसरी जो प्रतियोगिताएं विदेश में होती हैं, उनमें गोल्ड जीता चला आ रहा हूं। लेकिन, वहां पर जब मैं चल रहा था तो भारतीयों की इतनी हौसला अफजाई और शोर था कि मैं उस शोर में आवाज नहीं सुन सका। इसके कारण में गोल्ड चूक गया लेकिन मैंने पीएम मोदी जी से वादा किया है कि 2028 में जब अमेरिका में पैरा ओलंपिक होंगे तो गोल्ड जीतकर जरूर लाऊंगा। प्राची और पूजा बोलीं कि अभी तो सरकार ने ऐलान किया है। जब राशि मिल जाएगी तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दोनों का कहना है कि विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हार ना मानें और अपना हौसला बनाएं रखें आपको सफलता जरूर मिलेगी।

ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में बारिश की खलल..? जानें पांचों दिन की वेदर रिपोर्ट सिर्फ एक क्लिक पर...

ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज

Tags :

.