Pati Patni Fight: महिला ने चलती स्कूटी को हाथ से पकड़ कर गिरा दिया, फिर पति को कूटा, पढ़ें रोचक कहानी

Pati Patni Fight: छतरपुर। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला ने चलते हुए टू व्हीलर को पकड़ कर गिरा दिया और फिर उस पर सवार एक आदमी और महिला के...
pati patni fight  महिला ने चलती स्कूटी को हाथ से पकड़ कर गिरा दिया  फिर पति को कूटा  पढ़ें रोचक कहानी

Pati Patni Fight: छतरपुर। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला ने चलते हुए टू व्हीलर को पकड़ कर गिरा दिया और फिर उस पर सवार एक आदमी और महिला के साथ झगड़ा किया। बताया जा रहा है कि स्कूटी पकड़ने वाली महिला अपने पति का पीछा कर रही थी। जिस वाहन को उसने गिराया था, उस वाहन पर उसका पति और एक अन्य औरत मुंह बांधकर बैठी हुई थी।

चलती स्कूटी से दोनों को नीचे गिराने के बाद पत्नी ने जमकर क्लास लगा दी। पत्नी के साथ मौजूद परिजनों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह घटना NH 38 की बताई जा रही है, हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कितना पुराना है।

पति-पत्नी के बीच 4 साल से चल रहा है तलाक का मामला

दरअसल यह पूरा मामला ‘पति, पत्नी और वो’ का है। पत्नी-पत्नी के बीच पिछले चार साल से तलाक का केस (Pati Patni Fight) चल रहा है। पति किसी अन्य महिला के साथ स्कूटी पर बैठकर सड़क पर जा रहा था। इसी दौरान कार में अपने परिजनों के साथ रही उसकी पत्नी ने उसे देख लिया। पति को दूसरी औरत के साथ देखते ही वह भड़क उठी और उसने चलते दोपहिया वाहन को पकड़ कर नीचे गिरा दिया।

इसके बाद उसने अपने पति और दूसरी महिला को खूब सुनाया। सड़क पर चल रहे इस ड्रामे को देखने के लिए वहां अच्छी-खासी भी भीड़ जमा हो गई। महिला के साथ उसके परिजन भी मौजूद थे जिन्होंने इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो बना लिया। बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

क्या है वायरल वीडियो में

इस वीडियो में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। साथ ही वीडियो में अपशब्दों का भी प्रयोग हुआ है और पति तथा अन्य महिला के साथ हुई पूरी घटना भी इसमें दर्ज हुई है। इस घटना पर लोग अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि जब दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है तो फिर महिला को पति के साथ इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी। वहीं कुछ लोग पत्नी के भी सपोर्ट में आ रहे हैं।

अब कुल मिलाकर यह देखना रोचक होगा कि क्या पुलिस इस मामले में पत्नी के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगी। क्योंकि उसके द्वारा सड़क के बीचोंबीच चलते वाहन को गिराना न केवल उसके पति और साथ बैठी महिला वरन आसपास के अन्य लोगों के लिए भी एक्सीडेंट का कारण बन सकता था।

यह भी पढ़ें:

Harda Crime News: पुलिस के डर से दुष्कर्मी ने खाया जहर, आरोपी को पकड़ने में लगी थी 200 पुलिसकर्मियों की टीम

MP Atithi Shikshak: एमपी में 75 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर, स्थाई नौकरी के लिए देगी होगी परीक्षा, आरक्षण भी मिलेगा

Sharab Bandi in MP: पंचायत ने लगाई जुआ, सट्टा और शराब पर पाबंदी, नियम तोड़ा तो लगेगा 5000 का जुर्माना

Tags :

.