Birla Bhawan Exhibition: बिरला भवन में लगी प्रदर्शनी को देखने पहुंचे लोग, सिक्कों और हथियारों को देख सीएम हुए भावुक

Birla Bhawan Exhibition: उज्जैन। महाकाल नगरी में 28 फरवरी से शुरू हुए विक्रम महोत्सव में विविध आयोजनों की शुरूआत हुई। बिड़ला भवन सम्राट विक्रमादित्य शोधपीठ परिसर में महिदपुर की अश्विनी शोध संस्थान द्वारा प्राचीन युद्ध कालीन हथियारों एवं उज्जैन के...
birla bhawan exhibition  बिरला भवन में लगी प्रदर्शनी को देखने पहुंचे लोग  सिक्कों और हथियारों को देख सीएम हुए भावुक

Birla Bhawan Exhibition: उज्जैन। महाकाल नगरी में 28 फरवरी से शुरू हुए विक्रम महोत्सव में विविध आयोजनों की शुरूआत हुई। बिड़ला भवन सम्राट विक्रमादित्य शोधपीठ परिसर में महिदपुर की अश्विनी शोध संस्थान द्वारा प्राचीन युद्ध कालीन हथियारों एवं उज्जैन के इतिहास को चिन्हित करते दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी सभी का मनमोह रही हैं।

प्रदर्शनी ने मोहा सबका मन

प्रदर्शनी में सैकड़ों वर्ष पुराने हथियार जो महिदपुर में हुए 1817 के एंग्लो - मराठा युद्ध के समय उपयोग में लाए गए थे, सम्मिलित हैं। बताते हैं कि इस युद्ध में 3,000 मराठा सैनिकों ने बलिदान दिया था। युद्ध क्षेत्र से प्राप्त दुर्लभ हथियार में संगीन, तोप के गोले, टूटी तलवार, कछुए की पीठ से बनी ढालें, 80 किलो वजनी लोहे का बख्तरबंद चोला, कवच, अंकुश, वज्र, कुकरी, शिरस्त्राण, महिला सुरक्षा में उपयोगी संगीन, फ़रसे, हाथी दांत से बनी डस्तग्रन, इसका उपयोग दुश्मन पर जहर फेंकने में किया जाता था। 5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म के साथ पीतल की दूरबीन और मशाल भी शामिल है।

सीएम भी कर चुके अवलोकन

प्रदर्शनी का अवलोकन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी कर चुके हैं। प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद सीएम काफी भावुक दिखाई दिए। उनकी भावुकता का प्रमाण विजिट बुक में उनके द्वारा लिखे गए वाक्य से होता है। उन्होंने लिखा कि अश्विनी शोध संस्थान की अद्भुत प्रदर्शनी देख ऐसा लगा मानो विक्रम युग जीवंत हो गया है। प्रदर्शनी में ऐसे कई दुर्लभ सिक्के दिखाई दिए, जो उज्जैन की संस्कृति और धार्मिक विचारधारा को प्रतिपादित करते हैं। मुद्रा शास्त्री डॉक्टर आर.सी. ठाकुर बरसों से ऐसे सिक्कों की खोज कर उन्हें सहेजने का काम करते आए हैं। देश-विदेश में इनके सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है।

Birla Bhawan Exhibition

(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Budget Session 2025: 10 मार्च से एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 12 मार्च को बजट पेश करेगी मोहन सरकार

MP Congress: प्रदेश की भाजपा सरकार पर कांग्रेस ने लगाया धान उपार्जन घोटाले का आरोप

Tags :

.