मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PM Speech Bageshwar Dham: पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर बोला हमला, धीरेंद्र शास्त्री की शादी पर कही यह बात!

PM Speech Bageshwar Dham: खजुराहो। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बुंदेली से की। उन्होंने आगे कहा कि कुछ नेता हमारे पर्व-परंपरा को गाली देते हैं।
04:23 PM Feb 23, 2025 IST | Pushpendra

PM Speech Bageshwar Dham: खजुराहो। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बुंदेली से की। उन्होंने आगे कहा कि कुछ नेता हमारे पर्व-परंपरा को गाली देते हैं। विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं।  विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं।

कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट किया। उन्होंने सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न भी भेंट किया। पीएम ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन भी किए। पीएम बोले कि हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है।

सनातन का परचम पूरी दुनिया में है

पीएम ने कहा कि हमारे ऋषियों ने ही हमें वो विज्ञान दिया, जिसका परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई। आजकल हम देख रहे हैं कि महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। आस्था का केंद्र आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है। अभी यहां बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस सेंटर का भूमिपूजन किया है।

पहले की सरकार में लोग अस्पतालों में जाने से डरते थे

पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में लोग अस्पताल जाने से डरते थे। इनको पता था कि अस्पतालों में उनकी आर्थिक स्थिति टूट जाएगी। लेकिन, अब हमारी सरकार ने आयुष्मान कार्ड के जरिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परंपरा रही है।

भजन, भोजन और निरोगी जीवन, यहां तीनों आशीर्वाद मिलेंगे

पंडित धीरेंद्र शास्त्रीजी ने मानवता को लेकर एक और संकल्प लिया है। अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे मंदिर, हमारे मठ ये एक ओर पूजन और साधना के केंद्र रहे हैं। तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के केंद्र रहे हैं। यहां 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। इस कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्रीजी का अभिनंदन करता हूं। बुंदेलखंड के लोगों को बधाई देता हूंं।

मोदी ने निकाली पर्ची और क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज मैं सोच रहा था कि हनुमानजी दादा की मुझ पर कृपा होती है या नहीं। मैंने आज पहली पर्ची निकाली, धीरेंद्र शास्‍त्री की माता जी की। मैंने उनसे कहा कि आप यह सोच रही हैं कि इनकी शादी जल्दी हो जाए। पीएम ने कहा कि मैं धीरेंद्र जी से वादा करता हूं कि मैं उनकी बरात में भी आऊंगा और अस्पताल के उद्घाटन में भी शामिल होऊंगा।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

Tags :
Bageshwar DhamBageshwar Dham Balaji TempleBageshwar Dham ChhatarpurBageshwar Dham GovernmentBageshwar Dham News​Bageshwar Dham recognitionBageshwar NewsBreaking Newsbreaking news in Hindibreaking news todaycancer hospital in bageshwar dhamcancer hospital in ChhattarpurChhatarpur Newsdevelopment workDhirendra Krishna ShastriDhirendra Shastri Bageshwar DhamFoundation stone of cancer hospitalGarha NewsHindi NewsHistory of Bageshwar Dham SarkarKhajuraho newsLatest NewsLatest News In Hindilatest news indialatest news todaylatest news today indiaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsmystery of Bageshwar DhamNew Postnews postnews todaypm modiPM Modi Bageshwar DhamPM Modi in Bageshwar Dhampm modi in bageshwar dham with dhirenda krishn shastripm modi in bageshwardhampm modi in mppm modi mp visitpm modi with dhirendra krishn shastriPM Speech Bageshwar Dhamprime minister narendra moditoday news in hinditoday news livetoday news papertoday news tamilTrending NewsViral NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़छतरपुरधीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीपीएम मोदीबागेश्वर धाम का रहस्यबागेश्वर धाम मंदिरबागेश्वर धाम से जुड़ी मान्यताएंमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article